कानपुर-कमिश्नरेट कानपुर नगर में प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त पद पर नवनियुक्त हुए आईपीएस आनंन्द कुलकर्णी ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने आनंन्द कुलकर्णी को कमिश्नरेट कानपुर नगर में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय का जिम्मा सौंपा है।

आनन्द कुलकर्णी मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और 2008 बैच के आईपीएस हैं। श्री आनंन्द कुलकर्णी कई महत्वपूर्ण जनपदों जैसे वाराणसी, प्रयागराज में एसएसपी और आजमगढ़, बस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर जनपदों में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। आपकी पहली पोस्टिंग मेरठ व लखनऊ में एएसपी के पद पर रही। वह लखनऊ और मुरादाबाद में एसपी जीआरपी के पद पर तैनात रहे। आनंन्द कुलकर्णी आर्थिक अपराध शाखा में एसपी रह चुके हैं। वर्ष 2019 में वाराणसी में एसएसपी रहते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण आयोजन प्रवासी भारतीय दिवस का सफल आयोजन कराया था। इन्हें पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वर्ण व रजत डिस्क देकर सम्मानित भी किया जा चुका है। श्री कुलकर्णी अब तक इंटेलिजेंस मुख्यालय में एसपी के पद पर तैनात थे। अपनी प्राथमिकताओं के बारे में श्री कुलकर्णी ने बताया कि मामलों की निष्पक्ष जांच व उनका त्वरित निस्तारण पर फोकस रहेगा। जिम्मेदारी के साथ जनोन्मुखी पुलिसिंग को बढ़ावा देंगे।
Recent Comments