सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना ब्रांच में लॉकर से एक महिला के 20 लाख रुपए के गहने गायब हो गए। इससे पूर्व भी एक और महिला के 30 लाख रुपए के गहने चोरी हो चुके हैं। लगातार दूसरी घटना से बैंक के ग्राहक दहशत में आ गए हैं। वहीं, पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं।
कानपुर के फीलखाना में कराची खाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक और ग्राहक के करीब 20 लाख रुपए के गहने गायब हो गए। ग्राहक ने बैंक प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बैंक की इसी शाखा में 14 मार्च को श्यामनगर की रहने वालीं मंजू भट्टाचार्य के करीब 30 लाख रुपये कीमत के गहने पार हो गए थे। लगातार बैंक से गहने गायब होने की घटना से अन्य ग्राहकों में दहशत का माहौल है। लोगों ने अपने लॉकर खंगालने शुरू कर दिए हैं।
बैंक की ग्राहक सीमा गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने लॉकर में करीब 350 ग्राम सोने, चांदी के गहने रखे हुए थे। बुधवार को लॉकर खोलने पहुंचीं और लॉक खोला, तो अंदर से सारे गहने गायब थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की। बैंक प्रबंधक पर भी मंजू रिपोर्ट दर्ज करवा चुकी हैं।
बैंक कर्मियों की मिलीभगत की आशंका
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से जेवरात चोरी होने के दोनों मामलों में बैंक प्रबंधन की कदम-कदम पर लापरवाही देखने को मिली है। पुलिस को आशंका है कि लॉकरों की डुप्लीकेट चाबी बना कर घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिसमें लॉकर बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। इंस्पेक्टर फीलखाना वीर सिंह के अनुसार लॉकर कंपनी से कुछ जानकारियां मांगी गई हैं। 9 बैंक कर्मचारियों के बयान भी दर्ज हुए हैं। इस मामले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका भी दिख रही है।
Recent Comments