बिगिनेन मीडिया ने देश के पहले प्रीमियम ंिहंदी ग्रामीण मनोरंजन चैनल ‘आज़ाद’ की प्रारंभ करने की घोषणा की है। आज़ाद चैनल पर खासतौर पर ग्रामीण विचारधारा के शोज़ पेश किये जायंेगे। वर्तमान में इस चैनल पर मनोरंजन से ओतप्रोत चुनिंदा पारिवारिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं। आज़ाद चैनल पर जल्द ही ओरिजिनल प्रोग्राम भी शुरु किये जायेंगे, जिसमे ग्रामीण दर्शकों की मनोरंजन की जरुरतों को ध्यान में रखते हुये उन्हें चिर-परिचित कहानियां दिखाई जायेंगी। इस चैनल पर ग्रामीण क्षेत्र के दर्शकों के लिये विविधतापूर्ण मनोरंजन की भरमार रहेगी। ‘पीपुल फर्स्ट, रुरल फर्स्ट’ (सबसे पहले जनता, सबसे पहले ग्रामीण) के उद्देश्य के साथ दर्शकों की मूलभूत मांग को पूरा करना ही ब्रांड आज़ाद की आधारशिला है।
बिगिनेन मीडिया के एमडी भरत कुमार रंगा ने कहा ‘‘हम मीडिया एंव मनोरंजन उद्योग में व्यवसाय की नई संस्कृति और जनता आधारित मॉडल विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहे हैं। उद्देश्य है कि हम अपनी विकास योजना के एक हिस्से के रुप में ग्रामीण भारत के दर्शकों को भी शामिल करें।’’ उन्होंने कहा कि ग्रामीण दर्शकों पर कंेद्रित मनोरंजन चैनल का हमारा नया मॉडल किसी भी नये क्रिएटिव फॉर्मूला पर निर्भर नहीं है। हमारा मानना है कि अब क्रिएटिव आधारित मॉडल से दर्शक आधारित मॉडल में बदलने का समय आ गया है।’’
प्रसारण व्यवसाय के ख्यातिप्राप्त दिग्गज व बिगिनेन मीडिया के प्रबंध निदेशक श्री रंगा ने साथ ही यह भी कहा ‘‘ हमारा मॉडल ग्रामीण व्यक्ति की भावनाओं, उनकी इच्छाओं और मनोरंजन की जरुरतों की गहरी समझ रखने के बारे में है।
एक ग्रामीण दर्शक को अक्सर एक निशुल्क दर्शक समझ लिया जाता है और उन्हें पूरी तरह से नज़रअंदाज कर दिया जाता है लेकिन असल में वही एक विचारधारा है और हम उनकी इसी वैचारिक प्रक्रिया को अपनाना चाहेंगे।
बिगिनेन मीडिया का प्रमुख ब्रांड आज़ाद ग्रमीण दर्शकों के लिये प्रीमियम प्रोग्राम तैयार करने की दिशा में एक छोटा सा कदम है। हम आजाद के पहले वर्ष में ग्रामीण दर्शकों की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के बीच एक खास पहचान बनाना चाहते हैं। इस कड़ी में दर्शकों की मांग के हिसाब से ही कार्यक्रम बनाये जायेंगे ना कि वह जो हम उन्हें दिखाना चाहते हैं। आजाद चैनल चुनिंदा डिस्ट्रीव्यूशन प्लेटफार्म ऑपरेटर्स के अलावा डीडी फ्री डिश पर चैनल नंबर 36 पर उपलब्घ है।’
Recent Comments