- डीएम ने तहसील और रजिस्ट्री विभाग के साथ ही केडीए को भेजा पत्र
बिल्डर हाजी मोहम्मद वसी के जाजमऊ स्थित अपार्टमेंट में रजिस्ट्री व दाखिल खारिज की जांच होगी। केडीए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करेगा। इसके लिए डीएम ने केडीए, रजिस्ट्री विभाग और तहसील को पत्र भेजा है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी।
जाजमऊ स्थित हाजी वसी के अपार्टमेंट को केडीए की अर्जित व बंजर के साथ ही प्राइवेट जमीन पर बनाया गया था। केडीए व प्रशासन की जांच में अवैध निर्माण होने की पुष्टि हुई है। अब बिल्डिंग में की गई रजिस्ट्री और दाखिल खारिज की जांच करके उसमे कार्रवाई होगी। वहीं निर्माण को लेकर केडीए कार्रवाई करेगा। इसको लेकर पूरी रूपरेखा जिला प्रशासन ने तैयार कर ली गई है। डीएम विशाख जी ने बताया कि तहसील, रजिस्ट्री और केडीए विभाग को पत्र भेज दिया गया है। तीनों विभाग जांच करके अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई की रिपोर्ट देंगे। फिर उस पर आगे की कार्रवाई होगी।
Recent Comments