कानपुर के बिल्हौर में दो भाइयों पर जानलेवा हमले के बाद हुए बवाल में सांप्रदायिक तनाव का माहौल बनने पर पुलिस अबतक 26 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को मुख्य आरोपित दानिश समेत छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कानपुर बिल्हौर कस्बे के महाराणा प्रताप नगर में दो भाइयों समेत तीन युवकों पर जानलेवा हमले के बाद हुए बवाल से तनाव के हालात बनने के मामले में पुलिस सतर्क है। अबतक मामले में पुलिस 26 आरोपितों को जेल भेज चुकी है। वहीं मंगलवार देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपित दानिश समेत छह और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
बिल्हौर के पंतनगर निवासी मोहर सिंह के बेटे प्रथम कुमार अपने भाई राहुल के साथ शुक्रवार की शाम महाराणा प्रताप नगर में दुकान पर फिंगर चिप्स खाने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार गैर संप्रदाय के युवकों ने भड़काऊ नारेबाजी करते हुए दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया था। बचाने आए राहुल के ममेरे भाई संदीप को भी पीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद हुए बवाल से तनाव के हालात बन गए थे। पुलिस समय रहते मामला शांत कराकर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया था।
पुलिस ने घायल प्रथम कुमार की तहरीर पर 16 नामजपद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अबतक 26 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। मंगलवार देर रात पुलिस ने राजीव नगर निवासी मुख्य आरोपित दानिश, उसके भाई कासिफ उर्फ कासिब खां, शहनवाज, कामिल, आरिफ व शकील समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमे में वांछित मुख्य आरोपित दानिश के पास से सरिया व डंडा बरामद हुआ है। दानिश, कासिफ, कामिल व शहनवाज को माती जेल भेजा गया है, वही आरिफ व शकील के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Recent Comments