प्रत्येक छात्र अपने स्कूल और कॉलेज का पहचान पत्र दिखाकर ग्रीन पार्क स्थित मीडिया सेंटर से अपने टिकट हासिल कर सकते हैं।
कानपुर, उत्तर प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा कानपुर में होती हैं। साल 2021 में हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में रोड एक्सीडेंट के 1373 मामले दर्ज किए गए। इसे ध्यान में रखते हुए और सड़क सुरक्षा के प्रति ज्यादा जागरुकता पैदा करने के लिए, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (आरएसडब्लूएस) के आगामी सीजन 2 के आयोजकों ने टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए छात्र समुदाय के लिए फ्री में ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट खोलने का फैसला किया है। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स, शेन वॉटसन, सनथ जयसूर्या जैसे कई अन्य दिग्गजों को देखने के इच्छुक प्रत्येक छात्र इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और अपने स्कूल या कॉलेज के पहचान पत्र का दिखा करके अपने टिकट ले सकते हैं।
आरएसडब्लूएस के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अनस बकाई ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, “रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आयोजकों के रूप में हमारे प्रयासों के मूल में देश में मौतों और दुर्घटनाओं की संख्या को अधिकाधिक कम करना है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, इस जागरूकता को सबसे पसंदीदा खेल के माध्यम से बढ़ाने और अगली पीढ़ी का ध्यान आकर्षित करने का हमारा निरंतर प्रयास है। जब खेल के दिग्गज एकसमान कारण के लिए एक साथ आते हैं, तो हमने अपने बच्चों की खातिर यह पहल करने का सामूहिक निर्णय लिया, जो इस संदेश को अपने पड़ोस और समुदायों में फैला सकते हैं और इस देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं।”
इंडियन लीजेंड्स ने बहाया कृत्रिम रोशनी के बीच पसीना
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडियन लीजेंड्स ने कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में 10 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2022 तक खेले जाने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (आरएसडब्ल्यूएस) सीजन 2 की तैयारी के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कृत्रिम रोशनी के बीच डेढ़ घंटे तक जोरदार अभ्यास किया। कानपुर 10 से 15 सितम्बर, 2022 तक पहले चरण की मेजबानी करेगा और फिर टूर्नामेंट दो सेमीफाइनल और फाइनल सहित शेष मैचों के लिए क्रमशः इंदौर, देहरादून और रायपुर की यात्रा करेगा। आरएसडब्लूएस के मैचों का सीधा प्रसारण कलर सिनेप्लेक्स, कलर सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स और हाल में लांच किए गए स्पोर्ट्स18 में किया जाएगा जबकि वूट और जियो में डिजीटल स्ट्रीमिंग होगी।
सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, राजेश पोवार और प्रज्ञान ओझा मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की आयु वर्ग की टीमों के कई नेट गेंदबाजों को भी दिग्गजों को अभ्यास करवाने का मौका मिला। स्थानीय खिलाड़ी सुरेश रैना, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और छक्का मारने के लिए मशहूर युवराज सिंह सभी ने मुनाफ, गोनी, राजेश, प्रज्ञान, विनय कुमार और बिन्नी की गेंदों पर जमकर प्रैक्टिस की।
Recent Comments