कानपुर : सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इंडिया लीजेंड्स ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को हरकार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।
इंडिया लीजेंड्स को अब अगला मुकाबला 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ खेलना है। वहीं टीम के खिलाड़ी अगले मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। कप्तान सचिन तेंदुलकर भी अगले मैच की तैयारी में जुटे हुए है।
तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वर्क आउट करते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में वह जिम में ट्रेनिंग से लेकर ग्राउंड पर शॉट्स और कैच की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हर एक पल सुंदर है। पहले मैच का आनंद लिया। अब अगले मैवच की ओर।”’ उनसे पहले रैना भी वर्क आउट करते हुए नजर आए जबकि सचिन और युवराज ने होटल में स्विमिंग करते दिखे।
इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया
सचिन तेंदुलकर ने अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 15 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से मात दी। 10 सितंबर को खेले गए मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम के लिए सुरेश रैना (33) और स्टुअर्ट बिन्नी (82*) ने तीसरे विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी की थी। सुरेश रैना ने 22 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के लगाए थे। बिन्नी ने 42 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाया था।
Recent Comments