कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस मंगलवार देर रात घर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस काफी देर तक घर के बाहर खड़ी रही और तलाश करती रही। वहीं, इरफान सोलंकी की बेटी ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार देररात पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर दबिश दी। सोमवार रात एक महिला का कच्चा घर जल गया था। इस मामले में पीड़ित महिला ने इरफान के भाई रिज़वान पर आरोप लगाया था। फिलहाल रिज़वान पुलिस की पकड़ से दूर है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी गिरफ्तारी के लिए मंगलवार देररात कई थानों की पुलिस ने विधायक आवास में की छापेमारी की। इस दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी की बेटी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। वीडियो में बेटी कह रही है कि पुलिस बार-बार पापा को भेजने के लिए कह रही है, लेकिन इनको बोल दिया गया है कि पापा नहीं हैं। मां की तबीयत खराब है। इसके बाद भी ये लोग घर के बाहर खड़े हुए हैं।
सोमवार रात एक बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में सपा विधायक के भाई के खिलाफ थाना जाजमऊ में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी मामले में पुलिस विधायक के भाई की गिरफ्तारी करने गई थी। जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी इलाके में सपा विधायक इरफान सोलंकी का आवास है। सपा विधायक के घर पर कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
Recent Comments