कानपुर :-अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सीहोर वाले महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा का द्वारा नारामऊ स्थित न्यू हाइवे सिटी में बुधवार से शिव महापुराण कथा सुनाएंगे 16 नवम्बर से 22 नवम्बर तक कथा होगी।

कथा के लिए कई एकड़ में बना विशाल पंडाल।
कथावाचक मिश्रा 16 से 22 नवम्बर तक शिवमहापुराण की महत्ता को बताएंगे। कथा के लिए विशाल पांडाल एवं अन्य व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। आयोजनकर्ता संदीप कुशवाहा ने बताया कि न्यू हाइवे सिटी में विशाल पंडाल तैयार हो गया है साथ ही पंडाल के पास ही अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालु अधिक आएंगे तो वहां कथा सुनने की व्यवस्था की जाएगी। कथा दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
दो जगह रहेगी पार्किंंग व्यवस्था
कथा में करीब एक से डेढ़ लाख लोगों के रोजाना आने की संभावना जताई जा रही है यातायात की व्यवस्था न बिगड़े। जिसे देखते हुए प्रशासन पूर्व की तैयारी कर रहा है। वाहनों की पार्किंग के लिए न्यू हाइवे सिटी के अंदर ही दो जगह की व्यवस्था की गई है। जिसमें से एक पास धारकों के लिए दूसरी पार्किंग सभी के लिए उपलब्ध होगी।
कौन है अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा भारत देश के अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक व भजनकार हैं। उनका निवास स्थान सीहोर है। वह अपने भजन, प्रवचन के माध्यम से लोगों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। वह जब कुछ प्रवचन देते हैं तो उनके शब्द काफी गहरे और अनमोल होते हैं। देश में चल रहे वर्तमान घटनाक्रम को लेकर में पंडित मिश्रा व्यासगद्दी से ही प्रतिक्रिया दे देते है।
Recent Comments