-10 नवंबर को थाना बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी से हुई थी चोरी
-पिस्टल बरामदगी कराने गए बदमाश ने पुलिस पर किया फायर
-पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली
-पिस्टल चोरी की घटना में शामिल तीन शातिरों में एक अभियुक्त अभी फ़रार
-घटना के संबध में तत्कालीन चौकी प्रभारी सुधाकर पाण्डेय हुए थे निलंबित
-घायल अभियुक्त शेखू पूर्व में भी कई मुकदमों में है आरोपित व वांछित
कानपुर। तत्कालीन जनपद कानपुर आउटर और वर्तमान में पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन के थाना बिधनू की न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी से 10/11/22 को चोरी गई पिस्टल पुलिस ने बरामद कर ली है। घटना में शामिल तीन अभियुक्त में से दो को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि तीसरा अभी फरार है, उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पिस्टल चोरी की घटना के खुलासे के लिये डीसीपी साउथ द्वारा कई टीमों का गठन किया गया, विभिन्न प्रकार से सविलांस के माध्यम से सूचना संग्रहण, सूचना का परीक्षण, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, मुखबिरों से सूचना प्राप्ति इत्यादि को लेकर पुलिस का अभियान चल रहा था।
इसी के आधार पर घटना में शामिल थाना चकेरी के सनिगवां कांशीराम कॉलोनी निवासी शेखू पुत्र रहीस और कर्नलगंज के निवासी फैज खान पुत्र रईस को साउथ जोन की पुलिस ने दबोचा था। जिसमें से एक शेखू को लेकर मंगलवार तड़के पुलिस टीम पिस्टल बरामदगी के लिए न्योरी रोड, बिधनू ले कर गई थी, जहां पर बरामदगी की प्रक्रिया के दौरान शेखू के द्वारा उसी चोरी की पिस्टल से पुलिस पर फायर करके भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में शेखू को पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना स्थल से पुलिस की चोरी गई पिस्टल बरामद हो गई है, घटना में संबन्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुरुस्कृत व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
Recent Comments