विकास मित्तल का आरोप है कि मोहित गोयल ने ड्राइ फ्रूट के नाम पर भी करीब दो सौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है।
स्मार्ट फोन फ्रीडम 251 की धोखाधड़ी से चर्चित मोहित गाेयल गिरफ्तार
गाजियाबाद- देश का सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 देने की पेशकश करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल पर उनके साढ़ू ने धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास सहित आठ धाराओं में इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मोहित गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कारोबारी विकास मित्तल इंदिरापुरम की महागुन मेंसन फेज-दो में रहते हैं। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मोहित गोयल के खिलाफ तहरीर है। उन्होंने बताया है कि मोहित उनका साढ़ू है। उनका आरोप है कि साल-2016 में मोहित गोयल ने रिंगिंग बेल्स के नाम से नोएडा सेक्टर-63 में कंपनी खोली। लोगों को 251 रुपये में फ्रीडम स्मार्ट फोन 251 और 9900 रुपये में एलईडी टीवी बेचने का झांसा दिया। उसके झांसे में आकर हजारों लोगों ने फ्रीडम स्मार्ट फोन 251 की की बुकिंग कराई। उनके दो मित्र एनके शर्मा और राजेश अग्रवाल ने फ्रीडम स्मार्ट फोन 251 की डीलरशिप दिलाने की बात की।
उन्होंने उन्हें मोहित गोयल से मिलवाया। मोहित गोयल ने डीलरशिप के नाम पर दोनों से एक-एक करोड़ रुपये लिए। मोबाइल मार्केट में आया ही नहीं और मोहित गोयल ने दो करोड़ रुपये हड़प लिया। उनके दोनों दोस्तों ने मोहित गोयल, धारणा गोयल, कंपनी के जनरल मैनेजर अनमोल गाेयल, अशोक चड्ढा व सुमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मोहित गोयल व अन्य आरोपित जेल गए।
इससे मोहित गोयल उनसे रंजिश रखने लगा। उसने अपनी महिला मित्र की मदद से उन पर दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करा दिया। समझौता के नाम पर 41 लाख रुपये हड़प लिए। दुष्कर्म के मुकदमें के सिलसिले में बात करने के बहाने आठ जुलाई को उन्हें कौशांबी स्थित एक होटल में बुलाकर 1.10 करोड़ रुपये मांगे। रुपये देने से मनाकर करने पर जान से मारने की धमकी दी। वह होटल से निकले तो रास्ते में उनकी कार रोकवा कर अपनी गाड़ी में डाल लिया। मारपीट कर चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया। उनकी शिकायत पर 19 अगस्त को मोहित गोयल, सुमित यादव, अभिषेक गोयल, विकास प्रताप सिंह, राजेश गोयल व उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मोहित गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ड्राई फ्रूट के नाम पर भी ठगी का आरोप
विकास मित्तल का आरोप है कि मोहित गोयल ने ड्राइ फ्रूट के नाम पर भी करीब दो सौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है।
Recent Comments