UP में 46 आईएएस अफसरों के तबादले, IAS संजय प्रसाद को फिर बने प्रमुख सचिव गृह।

विज्ञापन उत्तर प्रदेश में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. वरिष्ठ आईएएस संजय प्रसाद को एक...

IPS अखिल कुमार का अनोखा अंदाज़, आम नागरिकों और गरीबों को केक खिलाकर बोले हैप्पी न्यू ईयर।

कानपुर : वैसे तो नव वर्ष का आनंद लोग अपने ढंग से मनाते हैं, कोई परिवार के साथ नव वर्ष का आनंद...

Kanpur : कमिश्नरेट में 40 जगह मनाया जाएगा न्यू ईयर का जश्न,खाकी रहेगी मुस्तैद।

➡️म्यूजिकल नाइट संग होंगे रंगारंग कार्यक्रम, रात 1 बजे तक की दी गई अनुमति। ➡️ईस्ट जोन-11, वेस्ट...

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम साँस।

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार...

UP NEWS : एडीजी कानून-व्यवस्था ने कहा अलर्ट रहे एटीएस और एसटीएफ…

विज्ञापन महाकुंभनगर : खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां...

यूपी न्यूज़ : क्रिसमस पर 95 IAS अफसरों का प्रमोशन

सात अफसर बने प्रमुख सचिव, 38 सचिव पद पर प्रमोट हुए, जल्द डीएम-कमिश्नर बदले जाएंगे~~~~~प्रदेश सरकार...

कानपुर : क्रिसमस डे पर चेस्ट हॉस्पिटल के मरीजों की शान्ता क्लॉज बनी-रेड क्रॉस सोसाइटी, 20 रूम हीटर लगवाए।

कानपुर : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बुधवार को मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में बढ़ते हुए ठंड...

आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल, राजेंद्र आर्लेकर की लेंगे जगह

बिहार के नए राज्यपाल अब आरिफ मोहम्मद खान बन गए हैं. वहीं राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को केरल का...

साहसपूर्वक अपने अधिकारों और विश्वासों की वकालत करता वीर बाल दिवस…ज्योति बाबा

विज्ञापन कानपुर- वीर बाल दिवस हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है यह सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह...

यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, IPS अंकिता शर्मा बनी एसपी कासगंज।

विज्ञापन यूपी में 15 आईपीएस अफसर बदले गए अजय पाल सिंह प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ...
Information is Life

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का ड्रग माफिया एवं कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजा बाबू सोनकर की नवविवाहिता पत्नी का शव बीती 13 मार्च को संदिग्ध परिस्थितयों में फंदे से लटकता मिला था I जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया था I मृतका की मां रेनू देवी की तहरीर पर राजा बाबू सोनकर, रानी देवी, दीप नारायण दीपमाला रोशनी और वीरू सोनकर के खिलाफ दहेज़ ह्त्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गयी थी जिस पर हिस्ट्रीशीटर समेत परिवार के अन्य आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए थे I लेकिन बाद में हिस्ट्रीशीटर राजा बाबू सोनकर ने क्षेत्रीय पुलिस से सांठ- गाँठ कर पुराने मुकदमें में जमानत कटवा कर बड़े आराम से जेल चला गया I वहीँ पुलिस अभी तक अनजान है कि राजा बाबू किस मामले में जेल गया है वहीँ बाकी आरोपी अन्य अपराधियों के साथ मिल कर मृतका के परिवार को खुलेआम धमकाने में लगे हुये हैं I जिस पर मृतका की माँ ने 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है लेकिन चकेरी पुलिस द्वारा आज तक न ह्त्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की न राजा बाबू गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ कोई कार्यवाही हुयी जिससे मृतका के परिवार के सदस्य दहशत में जीने को मजबूर हैं I मंगलवार को रेनू देवी ने पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड से मिल कर न्याय की गुहार लगाई जिस पर पुलिस आयुक्त द्वारा एसीपी चकेरी को अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं I

पूरे परिवार को ज़िंदा जला देने की धमकी देकर हिस्ट्रीशीटर ने की थी शादी।

चकेरी लाल बंगला काली बाड़ी निवासी विनय सोनकर ने बताया कि 10 महीने पहले उनकी बहन श्वेता सोनकर (25) की शादी चकेरी थाने के हिस्ट्रीशीटर राजाबाबू सोनकर से हुई थी। राजाबाबू उनके मोहल्ले में ही रहता है। आरोप है कि उसने बहन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था और परिवार वालों को धमकी दी कि अगर शादी नहीं कि तो पूरे परिवार को ज़िंदा जला देगा जिससे परिवार दहशत में आ गया और हिस्ट्रीशीटर ने जबरन विवाह कर लिया था। दहेज की मांग को लेकर श्वेता को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी वजह से उसे होली पर मायके नहीं भेजा गया और बाद में उसे मौत की नींद सुला दिया गया।

गौरतलब है कि राजा बाबू सोनकर के खिलाफ 1 दर्जन से अधिक ह्त्या ह्त्या का प्रयास लूट डकैती,मार-पीट तथा रंगदारी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं I लाल बँगला क्षेत्र में दहशत का पर्याय राजा बाबू सोनकर के गैंग ने लाल-बँगला क्षेत्र में आतंक मचा रखा है I क्षेत्र में कोई भी इनके खिलाफ मुंह नहीं खोलता I राजा बाबू सोनकर आज से 11 साल पहले तब चर्चा में आया जब गुंडा टैक्स न देने पर बीच बाजार सनिगवां निवासी विवेक शुक्ला की सरे राह गोली मार दी थी। जिसके बाद उसने एक गोदाम पर भी फायरिंग व बमबाजी की थी। 2017 में भी उसने जेल में रहते हुये पुलिस के मुखबिर बृजेश पाल की दिन दहाड़े सुनियोजित तरीके से अपने गुर्गों से ह्त्या करवा दी थी जिसके बाद से हिस्ट्रीशीटर राजा बाबू सोनकर ने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह बन बैठा I लाल बँगला क्षेत्र में खुले आम ठेका लेकर अवैध दुकाने लगवाना तथा क्षेत्र में मादक पदार्थों तथा अवैध हथियारों की बिक्री करना तथा गुर्गों के माध्यम से वसूली करना उसका मुख्य कार्य है I अपनी सुरक्षा के लिए हिस्ट्रीशीटर ने अपने घर के 1 किलोमीटर दूर तक सी.सी.टी.वी कैमरे लगवा रखे हैं जिससे वह अपने गुर्गों की गतिविधियाँ तथा क्षेत्र में घटने वाली सभी गतिविधियों पर सीधी नजर रखता है I क्षेत्रीय पुलिस से रखता है तगड़ी सांठ गाँठ। बीती 21 फरवरी को शिव बरात के दौरान एक स्टेज पर लाल बँगला चौकी प्रभारी कैलाश बाबू और तत्कालीन इन्स्पेक्टर चकेरी को हिस्ट्रीशीटर ने किया था सम्मानित सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था हिस्ट्रीशीटर के साथ पुलिस का वीडियो। 1 दर्जन असलहाधारी गुर्गों के दम पर क्षेत्र में फैलाए रहता है आतंक राजाबाबू सोनकर की बहन दीपमाला ने भी गैंग की कमान संभाल रखा है और राजाबाबू की गैरमौजूदगी में वही पूरे गैंग का संचालन करती है अंकित ठाकुर उर्फ़ तुत्तल, सलमान उर्फ़ प्रिंस खान, शिवम अरख, अशोक उर्फ़ लुक्का, काशी सोनकर, साहिल, छोटू सोनकर, नन्दू निषाद, विशाल घोड़ी, नितेश उर्फ़ गोलू ये सब हैं हिस्ट्रीशीटर के प्रमुख गुर्गे है जो राजाबाबू के इशारे पर कोहराम मचा देते है।


Information is Life