Kanpur News: आपकी चप्पल या आपके किसी करीबी की चप्पल कभी ना कभी चोरी हुई होगी. हमारे देश में मंदिरों-मस्जिदों या किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में चप्पल चोरी होना एक आम बात है. किसी का ध्यान चप्पल चोर पर जाता ही नहीं है. मगर अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई अपनी चप्पल चोरी होने पर ऐसा भी कर सकता है.
दरअसल कानपुर में एक भक्त मंदिर में पूजा करने आया. जब वह पूजा करके मंदिर के बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी चप्पल चोरी हो चुकी थी. शख्स ने फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दे दी और चप्पल चोरी की एफआईआर भी दर्ज करवा दी.
2 दिन पहले ही खरीदी थी चप्पल
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर से सामने आया है. यहां दीपावली क्षेत्र के रहने वाले कांतिलाल निगम इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में जॉब करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स कानपुर के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गया था. दर्शन करने से पहले उसने पूजा-पाठ की सामग्री बेचने वाली दुकान पर अपनी चप्पल उतार दी. मिली जानकारी के मुताबिक, जब वह दर्शन करके आया को उसने देखा कि उसकी चप्पल वहां नहीं थी.
कांतिलाल ने पहले तो आसपास अपनी चप्पल को खोजा, लेकिन चप्पल नहीं मिली. इसके बाद उसने कानपुर पुलिस के ई-पुलिस स्टेशन में अपनी एफआईआर दर्ज करवा दी. कांतिलाल का कहना है कि उसने ये चप्पल 2 दिन पहले ही खरीदी थी.
एफआईआर में क्या लिखवाया
कांतिलाल ने एफआईआर में लिखा, “मैंने कड़ी मेहनत के रुपयों से चप्पल खरीदी थी. चप्पल चोरी होने के बाद नंगे पैर ही मुझें घर आना पड़ा. उससे मुझे काफी परेशानी हुई है. इसलिए कृपया मेरी चप्पल के चोर को पकड़ कर कानूनी कारवाई करने की कृपा करें.”
पुलिस ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि चोरी चाहे किसी भी छोटी या बड़ी चीज की हो, सभी को एफआईआर करवाने का हक है. एफआईआर कराने वाले से चप्पल का बिल मांगा गया है. उसके बाद हम चोर का पता लगाने की कोशिश करेंगे.”
Recent Comments