कानपुर। स्वरूप नगर थाने के बाहर एक सिरफिरे ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। धू-धू कर जल रहे युवक को देख पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में जवानों ने कंबल उठाकर जान बचाने के लिए भागे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने काबू पाया और झुलसे युवक को हैलट में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर उसे उर्सला रेफर कर दिया गया। आत्मदाह की कोशिश के पीछे युवक का तनाव में होना बताया गया है।
आमदिनों की तरह स्वरूप नगर थाने में चहल कदमी थी। पुलिसकर्मी अपनी ड्वूटी कर रहे थे तो फरियादी भी थाने में बैठकर तहरीर देकर कम्पेल लिखवा रहे थे। तभी नशे में धुत युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लग गई। युवक को आग की लपटों से घिरा देखकर, पुलिसकर्मियों ने कंबल से बचाया। उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उर्सला रेफर कर दिया गया। युवक का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस की पूछताछ में बादशाहीनाका के हल्सीरोड निवासी सुमित दुबे बताया कि तीन दिन पहले उसकी पत्नी कहीं चली गई, जिसे वो परेशान चल रहा था। इसके चलते उसने आग लगा ली। युवक ने पुलिस को बताया कि, पत्नी की बेवफाई से आहत होकर उसने ये कदम उठाया। पुलिस ने युवक की जेब से शराब की शीशी भी बरामद की है। एडी.डीसीपी अमिता सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Recent Comments