Kanpur Crime: मामले में थाना प्रभारी ने बताया छेड़छाड़, वसूली, धमाकने समेत आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर में बाबूपुरवा थाना क्षेत्र निवासी युवती भौंती स्थित कॉलेज से एमबीए कर चुकी है। पीड़िता के अनुसार कॉलेज आने जाने के दौरान श्यामनगर निवासी कूहाफा खान उर्फ असद खान से उसकी मुलाकात हुई। उसने खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था, जिसके चलते उसने कुछ जानकारी उससे ली।
पढ़ाई प्रभावित होती देख युवती ने कूहाफा से दोस्ती खत्म कर करियर पर ध्यान देने की बात कही, तो वह धमकाने लगा। आरोप है तब से वह अवैध रिवॉल्वर लेकर उसका पीछा कर शादी का दबाव बना रहा है। मना करने पर भी वह नहीं सुधरा। इससे घबराकर घर से निकलना छोड़ दिया।
पीड़िता का आरोप है कूहाफा ने उसका सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिया। वहीं से उसकी तस्वीरें निकालकर उन्हें एडिट कर वायरल करने की धमकी दे रहा। धमकाकर 12 हजार रूपये वसूल लिए। पुलिस से शिकायत करने पर भाई की हत्या की धमकी दे रहा है।
आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता ने बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया छेड़छाड़, वसूली, धमाकने समेत आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले में पीड़िता और अन्य परिजनों से पूछताछ की गई है। मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments