यूपी एसटीएफ ने ईनामी बदमाश राशिद कालिया को एनकाउंटर में मार गिराया है। झांसी में हुए एनकाउंटर में घायल बदमाश को जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। ईनामी अपराधी राशिद कालिया का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। बता दें कि मामला झांसी जिले के मउरानीपुर थाने का है। कानपुर के पिंटू सेंगर हत्याकांड में वांछित अपराधी पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। राशिद कालिया उर्फ घोड़ा उर्फ बीरू कानपुर का रहने वाला था। पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश को पुलिस की टीम ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि कानपुर के अलावा राशिद कालिया झांसी में भी हुए एक हत्या में वांछित था। वहीं उसपर झांसी में 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
राशिद कालिया का एनकाउंटर
राशिल कालिया के ऊपर कानपुर, लखनऊ और झांसी के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। इन जिलों में उसका आपराधिक इतिहास रहा है। बता दें कि पुलिस को लंबे समय से वांछित अपराधी की तलाश थी। इस दौरान पुलिस ने नेशनल हाईवे झांसी खजुराहो पर बदमाश को घेर लिया। यहां हुई गोलीबारी में बदमाश को गोली लग गई। इसके बाद उसकी हालत गंभीर थी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने राशिद को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। पुलिस के इस ऑपरेशन में एसटीएफ के डिप्टी एसपी संजीव दीक्षित और इंस्पेक्टर घनश्याम यादव भी घायल हुए है लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वो कालिया के प्राण घातक हमले से बच गए।
यूपी में अपराधियों की खैर नहीं
यूपी के कई नामचीन बदमाशों को यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है। प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के बेटे को भी यूपी पुलिस की टीम ने झांसी में मार गिराया था। वहीं अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लाइव कैमरे पर तीन बदमाशों ने गोली मार दी। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार अपराधियों को चेतावनी दी जाती रही है। हाल ही में सीएम योगी ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में अगर लड़कियों की सुरक्षा से किसी ने खिलवाड़ किया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
Recent Comments