कानपुर : पुलिस कमिश्नर कार्यालय में स्थित पत्रकारों का प्रेसरूम ने अब हाईटेक प्रेसरूम की शक्ल में आकार ले लिया है। ये खुशी की बात है। लंबे समय से इसके जीर्णोद्धार का मामला अटका था। लेकिन पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने इसे अंतिम रूप दे दिया है। 6 जनवरी को पत्रकारों की मांग पर पुलिस आयुक्त ने प्रेसरूम का कायाकल्प करने के अपने वादे को मात्र एक माह में पूरा कर दिया।
इसके लिए “कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओमबाबू मिश्र, महामंत्री अभय त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, पुष्कर बाजपेई, शैलेन्द्र मिश्र और तरुण अग्निहोत्री समेत अन्य पत्रकारों ने हर्ष जताते हुए कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की ओर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ,प्रेसरूम में अत्याधुनिक सुविधाएं और व्यवस्थाएं कराने के लिए सराहनीय भूमिका निभाने वाले सँयुक्त पुलिस आयुक्त आंनद प्रकाश तिवारी और आधुनिकीकरण में निःशुल्क सहयोग करने के लिए एमएचपीएल के डायरेक्टर प्रणीत अग्रवाल का भी आभार जताया है।
उन्होंने ने कहा कि अब पत्रकारों को प्रेसरूम में आधुनिक संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा। सम-सामयिक मुद्दों की चर्चा का भी ये घर होगा। आशा है कि हाईटेक प्रेसरूम पत्रकारों के लिए बहु उपयोगी होगा।
Recent Comments