कानपुर : ट्रांसगंगा सिटी पुल निर्माण की फिर जगी आस..

विज्ञापन कानपुर : ट्रांसगंगा सिटी के पुल निर्माण की एक बार फिर आस जगी है। सेतु निगम के संशोधित बजट...

Kanpur : डल्फिन डेवलपर्स के डायरेक्टर से 22 करोड़ हड़पे, पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज।

विज्ञापन कानपुर : कानपुर में जमीन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का बड़ा मामला सामने आया। यहां...

शहर में ‘पिकल बॉल’ को मिली नई उड़ान, ‘द स्पोर्ट्स हब’ में हुआ भव्य शुभारंभ

-पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के संबोधन से युवा खिलाड़ियों में उमंग की नई लहर-पुलिस आयुक्त ने खिलाड़ियों...

महाकुंभ- संगम तट पर भगदड़, कई लोगो की मौत: अब हेलिकॉप्टर से निगरानी, मोदी ने 3 बार योगी से की बात CM ने बुलाई इमरजेंसी बैठक।

प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में कई लोगों की मौत...

कानपुर: बारात से पहले बिदका दूल्हे का घोड़ा, मासूम को मारी लात, ऑन स्पॉट मौत

दूल्हे के बैठने के लिए घोड़ा बुलाया गया था. इस घोड़े के पीछे एक बच्चा खड़ा था. इसी बीच बैंड-बाजे की...

कानपुर : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बस पलटी।

कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनावती मार्ग पर जी. डी.गोयनका पब्लिक स्कूल की बस पलट गई...

कानपुर : गैंगस्टर ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर से ठगे 51 लाख, एफआईआर दर्ज।

विज्ञापन कानपुर : मुकदमे की विवेचना के दौरान संपर्क में आए गैंगस्टर ने इंस्पेक्टर को जमीन दिलाने...

कानपुर : साइबर ठगों ने एक साल में लूट लिए 41 करोड़..

विज्ञापन तीन साल में दोगुनी रफ्तार से बढ़े अपराध, डिजिटल अरेस्ट होने वाले दहशत में पुलिस साइबर...

कानपुर : अपहरण कर छात्रा से दुष्कर्म में सात साल का कारावास।

विज्ञापन कानपुर : किशोरी- का अपहरण और दुष्कर्म करने वाले विधि विवादित किशोर को अतिरिक्त विशेष...

कानपुर : सांसद रमेश अवस्थी बोले-जून में फ्लाईओवर चालू हो जाए।

विज्ञापन कानपुर : भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने गुरुवार को निर्माणाधीन जयपुरिया क्रासिंग फ्लाईओवर और...
Information is Life


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं जब भी विकसित भारत की बात करता हूं तो इसके लिए नई सोच की बात करता है. विकसित भारत के लिए नई सोच, नई दिशा जरूरी है. देश में जिस प्रकार की सोच आजादी के बाद कई दशकों तक रही, उस पर चलते हुए ये संभव नही थे. पहले सोच ये थी कि देश के नागरिकों को जैसे-तैसे गुजारा कराओ. उन्हें हर मूलभूत सुविधा से तरसाकर रखो. पहले की सरकारें सुविधाओं को दो-चार बड़े शहरों तक ही सीमित रखती थी.

UP Global Investors Summit: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं जब भी विकसित भारत की बात करता हूं तो इसके लिए नई सोच की बात करता है. विकसित भारत के लिए नई सोच, नई दिशा जरूरी है. देश में जिस प्रकार की सोच आजादी के बाद कई दशकों तक रही, उस पर चलते हुए ये संभव नही थे. पहले सोच ये थी कि देश के नागरिकों को जैसे-तैसे गुजारा कराओ. उन्हें हर मूलभूत सुविधा से तरसाकर रखो. पहले की सरकारें सुविधाओं को दो-चार बड़े शहरों तक ही सीमित रखती थी. क्योंकि ऐसा करना आसान था. इनमें कम मेहनत लगती थी. लेकिन इसकी वजह से देश का एक बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रह जाता था.

डबल इंजन सरकार ने पुरानी सोच बदली

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ भी अतीत में ऐसा ही हुआ. लेकिन हमारी डबल इंजन सरकार ने उस पुरानी राजनीतिक सोच को बदला है. हम यूपी के हर परिवार के जीवन को आसान बनाने में जुटे हैं. जब जीवन आसान होगा तो बिजनेस करना भी आसाना होगा. हमने गरीबों के लिए चार लाख करोड़ पक्के घर बनाए. साथ ही शहरों में रहने वाले मिडिल क्लास परिवारों का अपना घर का सपना साकार करने के लिए हमने साठ हजार करोड़ रुपये की मदद भी की. इस पैसे से शहरों में रहने वाले 25 लाख मध्यम वर्गीय परिवारों को ब्याज में छूट मिली है. इसमें डेढ़ लाख लाभार्थी परिवार मेरे यूपी के हैं.

उन्होंनो कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में रेड टेप कल्चर को रेड कार्पेट कल्चर में तब्दील किया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी पक्षों को लाभ हुआ है.

यूपी में ईज ऑफ लीविंग, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने इनकम टैक्स में छूट दी है. उसका भी बड़ा लाभ मध्यम वर्गीय परिवारों को हुआ है. 2014 से पहले दो लाख रुपये की आय पर ही इनकम टैक्स लगता था. लेकिन बीजेपी सरकार में अब सात लाख रुपये तक की आय पर भी कोई इनकम टैक्स देना नहीं पड़ता. इस वजह से मध्यम वर्ग के हजारों करोड़ रुपये बचे हैं. हमने यूपी में ईज ऑफ लीविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर समान बल दिया है. डबल इंजन सरकार का मकसद है कि कोई भी लाभार्थी किसी भी सरकारी योजना से वंचित ना रहे।

उन्होंने कहा कि हाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा हुई है, इसमें भी यूपी के लाखों लाभार्थियों को उनके घर के पास ही योजनाओं से जोड़ा गया है. मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गावों-गांवों शहरों तक पहुंची है. शत-प्रतिशत लाभ जब सरकार अपनी तरफ से लाभार्थियों तक पहुंचाती है तो वही सच्चा सामाजिक न्याय है, यही सच्चा सेक्युलरिज्म है.

हमने कतार मुक्त भारत बनाया

पीएम मोदी ने कहा कि आप याद करिए, भ्रष्टचाार और भेदभाव का एक बड़ा कारण पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी. एक खिड़की से दूसरी खिड़की तक कागज लेकर भागदौड़ करनी पड़ती थी. अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे पर आ रही है. और ये मोदी की गांरटी की जब तक हर लाभार्तियों को उसका हक नही मिल जाता, हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी. चाहे राशन हो, मुफ्त इलाज हो, पक्का घर हो, बिजली पानी गैस कनेक्शन हो, हर लाभार्थियों को मिलता रहे.

पीएम स्वनिधि योजना से हुआ लाभ

उन्होंने कहा कि शहरों में हमारे रेहड़ी, पटरी और ठेले वाले भाई-बहन पहले इनकी मदद करने के बारे में किसी सरकार ने नहीं सोचा. इन लोगों के लिए हमारी सरकार पीएम स्वनिधि योजना लेकर आई. अभी तक इससे देशभर में रेहडी, पटरी और ठेले वालों को लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है. यूपी में भी 22 लाख रेहड़ी, पटरी और ठेले वाले साथियों को लाभ मिला है. पीएम स्वनिधि योजना का प्रभाव हुआ है, वो दिखाता है कि जब गरीब को संबल मिलता है, तो वो कुछ भी कर सकता है. पीएम स्वनिधि योजना के अध्यन में जरूरी बात साने आई कि स्वनिधि से सहायता प्राप्त साथियों की सालाना कमाई में औसतन 23 हजार रुपये की अतिरिक्त वृद्धि हुई है।


Information is Life