कानपुर : बुधवार को चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी की कला संकाय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आर के सफ्फड़ तथा डॉ एस के सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आर के सफ्फड़ ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा मानवता की सर्वोपरि सेवा है रक्तदान, रक्तदान करने वाले फरिश्तों के समान होते हैं उन्होंने कहा एक यूनिट रक्त से चार व्यक्तियों की जान बचायी जा सकती है। इसलिए रक्तदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
डॉ रश्मि सिंह के द्वारा बच्चों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 24 बच्चों द्वारा रक्तदान किया गया उर्सला अस्पताल की टीम के द्वारा रक्तदान लिया गया।
Recent Comments