अखिल भारतीय अभिवावक संघ द्वारा लगाया पुस्तक मेला, किताबों का हुआ आदान-प्रदान।
कानपुर : अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ की ओर से अफीम कोठी स्थित शिवाय पैलेस में चतुर्थ निःशुल्क पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। सैकड़ों अभिभावकों ने अपने बच्चों की किताबों का आदान-प्रदान किया। महासंघ के सचिव संजीव चौहान, नवीन अग्रवाल ने कहा कि कई निजी स्कूलों अपने नाम की कॉपियां छपवाकर खेल किया है। जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगानी होगी। अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने अन्य जिलों एवं राज्यों के ये पैरेंट्स एसोसिएशन, अभिभावक संघ से इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की,पुस्तक मेले में प्रमुख रूप से एडवोकेट नितिन मिश्रा, मोहिनी कटियार, पम्मी मल्होत्रा, मीनाक्षी गुप्ता, ईला बाजपेयी।
Recent Comments