कानपुर देहातः रूरा कस्बा स्थित स्टेट बैंक के लाकर से 20 तोला सोने का कमरबंद चोरी हो गया। बुधवार को कारीकलवारी गांव निवासी दिवंगत इंजीनियर शैलेन्द्र सिंह की पत्नी माया गौर बैंक पहुंचीं।
उन्होंने बताया कि लाकर से कमरबंद गायब था। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2018 में लाकर खोला था। शाखा प्रबंधक अभिषेक ने बताया कि संचालक व शाखा प्रबंधक की चाबी से लाकर खुलता है, जबकि बंद संचालक की चाबी से होता है। रूरा थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि हर पड़ताल की जा रही है।
Recent Comments