कानपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि मरीजों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। समाज की सेवा करना पुनीत काम है। बुधवार को एक दिनी दौरे पर कानपुर आए मुख्य सचिव ने ये बातें नारायना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक एमआरआई मशीन व मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के शुभारंभ के मौके पर कही।
मुख्य सचिव ने मिलन कार्यक्रम की भी सराहना की। इसके अंतर्गत विक्षिप्त रोगियों का फ्री इलाज किया जाता है। उन्होंने बाल रोग विभाग की नवजात शिशु जोकि घायलावस्था में मिला था, उसकी बेहतर देखरेख व इलाज करने पर अस्पताल की सराहना की। चेयरमैन अमित नारायन ने कहा कि आधुनिक मशीनरी और कुशल डॉक्टरों के माध्यम से बेहतर चिकित्सा संभव है। डॉ. एके दीक्षित, डॉ. जीके तिवारी, डॉ. मनजीत कौर को लाइफ टाइम अचीवमेंट का अवार्ड दिया गया। इस दौरान मंडलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, डीएम राकेश सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर उदित नारायन, प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार, डॉ. रोहिणी, डॉ. अंकिता मौजूद रहीं।
Recent Comments