➡️एनजीओ संचालक ने सिक्योरिटी गार्ड के खाते में 36 लाख छह हजार रुपये कराए स्थानांतरित
➡️साइबर थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार, सात लाख रुपये कराए फ्रीज
कानपुरः लखनऊ के एनजीओ संचालक ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर युवती से 36 लाख छह हजार रुपये की ठगी की। साइबर थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खाते में पहुंचे साढ़े सात लाख रुपये फ्रीज करा दिए गए। – जबकि त्रिपुरा के अकाउंट में भेजे गए 25 लाख रुपये की जांच की जा र रही है। इस मामले में बरेली के दो आरोपितों की तलाश है। साइबर अपराध सहायक पुलिस आयुक्त मुहम्मद मोहसिन खां ने बताया कि चेकरी थाना क्षेत्र ई-ब्लाक श्याम नगर निवासी आकांक्षा गुप्ता ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 24 अप्रैल की दोपहर उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। जिसमें घर बैठे यू-टूयब में रिव्यू बढ़ाने पर एक हजार से पांच हजार रुपये कमाने का झांसा दिया गया। आरोपितों ने एक सप्ताह में उनके बैंक खाते से 36 लाख छह हजार दो सौ रुपये अलग- अलग बैंक खातों में स्थानांतरित कराए। आनलाइन बनाए खाते जब 45 लाख रुपये बैलेंस दिखने लगा तो आकांक्षा ने रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा, इस ‘पर आरोपितों ने कुले रकम का 40 फीसद जमा करने का दबाव बनाया। ठगी की अहसास होने पर पीड़ित आकांक्षा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपित सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार गुप्ता निवासी डूडा कालोनी चिनहट लखनऊ व अजय पटेल निवासी इब्राहीमपुर जिला अंबेडकर नगर को सेंट्रल स्टेशन गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के बाद उनके खाते में पड़ी साढ़े सात लाख रुपए की रकम फ्रीज कराई गई। पुलिस इस मामले में आरोपितों के सहयोगी बरेली निवासी युवक, रोहित सहरावत व कुलदीप शर्मा की तलाश कर रही है।
झांसा देने के लिए खोल रखा था एनजीओ
आरोपित अजय पटेल लखनऊ में चिनहट में किराए का कमरा लेकर रहता था। उसके घर के पास सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार गुप्ता का भी आवास है। आरोपित अजय ने झांसा देने के लिए गरीब बच्चों की पढ़ाई के नाम पर सुपर भारत फ्यूचर फाउंडेशन नाम से एनजीओ चलता है। कुछ दिन पहले पड़ोसी सुनील ने अजय से अपना घर बेचने की बात की थी। जिस पर मदद करने के नाम पर अजय ने सुनील का बैंक अकाउंट मांग लिया। आरोपितों ने रुपये खाते में आने के बाद डेढ़ लाख रुपये शापिंग और कर्ज चुकाने में खर्च कर दिए, जबकि 25 लाख रुपये त्रिपुरा के एक बैंक खाते में डाल दिए हैं।
उद्योगपति की मां के नाम पर खोला खाता
ठगों ने लोगों को झांसा देनें के लिए देश के बड़े उद्योगपति की मां और कारोबार से मिलते-जुलते नाम पर खाता खोलकर ठगी कर रहे हैं। आरोपितों ने सबसे ज्यादा रुपये मां कोकिला आयल मर्चेंट प्राईवेट लिमिटेड के नाम से खोले गए बैंक खाते में ट्रांसफर की है।
Recent Comments