UP Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार से पांच सदस्य चुनाव मैदान में हैं. इन सभी सीटों पर यादव परिवार आगे चल रहा है।
UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे रुझानों में समाजवादी पार्टी शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. यूपी में एनडीए की 45 सीटों पर आगे बना हुआ है जबकि इंडिया गठबंधन 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार से पांच लोग चुनावी मैदान में हैं आईए आपको बताते हैं कि इन पांचों सीटों पर यादव परिवार के सदस्यों का क्या हाल है?
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, बदायूं और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर यादव परिवार के सदस्य चुनाव मैदान में हैं और इन सीटों पर उन्होंने बढ़त बनाए हुई है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव लगातार आगे बनी हुई है. इस सीट पर बीजेपी का मुकाबला बीजेपी के जयवीर सिंह है.मैनपुरी सपा का गढ़ मानी जीत है दो साल पहले हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की थी.
यादव परिवार का हाल
कन्नौज लोकसभा सीट से खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के सुब्रत पाठक सपा अध्यक्ष से काफी पीछे चल रहे हैं. कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव ने जिला इकाई की मांग की आखिरी वक्त में चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
इसी तरह बदायूं सीट पर सपा नेता आदित्य यादव आगे चल रहे हैं लेकिन उनका दुर्विजय सिंह से कड़ा मुकाबला है. दोनों के वोटों में ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं आजमगढ़ सीट पर सपा प्रत्याशी और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव और बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ के बीच भी कांटे की टक्कर हैं. इस सीट पर कभी सपा तो कभी बीजेपी आगे निकल रही है.
फिरोजाबाद सीट पर भी अखिलेश यादव के चचेरे भाई अक्षय यादव आगे चल रहे हैं. उन्होंने शुरुआत से ही बीजेपी प्रत्याशी विश्वदीप सिंह पर बढ़त बनाई हुई है. सुबह साढ़े दस बजे तक अक्षय यादव चार हजार वोटों से आगे हैं.
Recent Comments