यूपी में दूसरी बार सरकार बनने के बाद सीएम योगी का अवैध कब्जों को लेकर सख्त रुख अतियार किए हैं। इसके बावजूद भू माफियों के हौसले बुलंद है। ऐसा एक मामला कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ दबंगों ने बुजुर्ग किसान के बंद मकान में कब्जा कर लिया और पुलिस में शिकायत करने पर धमका रहे है। पीड़ित किसान ने पुलिस आयुक्त के यहाँ न्याय की गुहार लगाई जहां पुलिस आयुक्त की स्टाफ अफसर अंकिता सिंह ने थाना हनुमंत विहार पुलिस को एफआईआर के निर्देश दिए है।
पुलिस आयुक्त कार्यालय में गुरुवार को थाना हनुमंत विहार के उस्मानपुर में रहने वाले मिहीलाल ने बताया कि वो अक्सर बीमार रहता है। इसलिए पिछले तीन वर्ष से वो अपने गाँव भीमसेन में रहता है। उसका उस्मानपुर स्थित पुस्तैनी मकान बन्द था। जिसका फायदा उठाते हुए पड़ोस में रहने वाले दबंग सतीश मौर्या, सतेन्द्र मौर्या, जितेन्द्र मौर्या और राकेश मौर्या ने मकान का ताला तोडकर जबरन घुस गए और सारा सामान गायब कर मकान पर कब्जा कर लिया।
बकौल मिहीलाल बीती 10 जून को जब वो अपने गाँव से पुस्तैनी मकान पर आया तो देखा की मकान पर एक वकील का बोर्ड लगाकर सतीश मौर्या, सतेन्द्र मौर्या व जितेन्द्र मौर्या और राकेश मौर्या ने कब्जा कर लिया है। और पीड़ित के विरोध करने पर उसे धमकाया जिसकी शिकायत थाना हनुमंत विहार से लेकर डीसीपी साउथ तक से की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की आरोप है कि बुधवार को मिहीलाल को जितेंद्र मौर्या और सतीश मौर्या ने जबरन रोक कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दबंगो ने रंगदारी माँगी जिसके बाद से पीड़ित मिहीलाल दहशत में जीने को मजबूर है।
Recent Comments