कानपुर : पत्रकारों को शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के हिन्दी पत्रकार भवन के सामने स्थित पत्रकार पॉर्क में ओपन जिम बनाई गई है। जिसमें पत्रकारों से लेकर क्षेत्रीय लोग ओपन जिम का आनंद ले सकेंगे यह ओपन जिम अशोक नगर वार्ड से पार्षद पवन गुप्ता के प्रयास से एमएलसी अरुण पाठक की विधायक निधि से स्थापित की गई है।
एमएलसी अरुण पाठक ने पत्रकारों और स्थानीय निवासियों से इस ओपन जिम का रोजाना उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सभी लोगों को समान रूप से व्यायाम का अवसर प्रदान करना है। आजकल के तनावपूर्ण जीवनशैली में व्यायाम की कमी से कई बीमारियां बढ़ रही हैं। नियमित व्यायाम इनसे बचाव में मददगार है। एक स्वस्थ समाज ही एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। वही पार्षद पवन गुप्ता ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को चरणबद्ध तरीके से करवाया जा रहा है।
कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी द्वारा एमएलसी अरुण पाठक, पार्षद पवन गुप्ता को धन्यवाद प्रेषित करते हुए अपील की सभी लोग स्वस्थ जीवन शैली अपनाये, पत्रकार पत्रकारिता के साथ ओपन जिम से सेहतमंद रहेंगे। नियमित व्यायाम और शारीरिक गतिविधियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग को ओपन जिम की निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाकर फिट रहने का आग्रह किया।
क्या-क्या होगा इंस्ट्रूमेंट
इस मल्टी ओपन जिम में चेस्ट प्रेस सिंगल, इलिप्टिकल क्रॉस ट्रेनर, सोल्जर प्रेस डबल, एयर वॉकर, मल्टीफंक्शन ट्रेनर, बिग शोल्जर व्हील, लेग प्रेस कम ट्विस्टर, साइकिल, चेस्ट प्रेस, क्रॉस स्काईर, एयर वॉकर डबल, सर्फबोड, लेग एक्सटेंशन, बैक एक्सटेंशन के साथ हॉर्स राइडर लगाया जाएगा.
Recent Comments