कानपुर : सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा की प्रत्याशी बनाई गईं इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का हर फैसला मंजूर है। इस बारे में वह जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मिलकर नसीम सोलंकी सलाह भी करेंगी। राजनीति से पहले परिवार मेरी जिम्मेदारी है और सीसामऊ के लोग भी मेरे परिवार की तरह हैं।

समाजवादी पार्टी में सीसामऊ सीट को लेकर रोज नई दावेदारी सामने आने के साथ ही सपा और कांग्रेस की स्थानीय टीम में रस्साकशी बढ़ने लगी थी। जिसके बाद लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किस्से का पटाक्षेप कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने सीसामऊ सीट पर सपा का दावा बताकर कांग्रेसियों की लगाम कसी, तो दूसरी ओर अखिलेश यादव ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा कर दी। दावेदारों की पैरवी करने पहुंचे नेताओं को भी चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि कानपुर जाकर इरफान के परिवार वालों को भी बता दें कि चुनाव उन्हें ही लड़ना है। टिकट की घोषणा होने के बाद रविवार को नसीम सोलंकी ने कहा कि चुनाव संबंधी पार्टी नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष का कोई भी फैसला मानने के लिए वह तैयार हैं।

कानपुर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को लखनऊ बुलाकर चर्चा की गई और इस बात पर मंथन कर फैसला लिया गया है कि इस सीट पर पिछले 6 बार से इरफान के परिवार का कब्जा है.अर्थ हर बार जीत सपा को मिली है, जिसके चलते इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है।
Recent Comments