कानपुर की रेलबाजार पुलिस और शातिर बदमाश में रविवार देर रात रेलबाजार लोको कॉलोनी में मुठभेड़ हो गई। कार सवार बदमाश को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और कार सवार बदमाश अनियंत्रित होकर खंभे में भिड़ गया और भागने के दौरान पैर में गोली मारकर दबोच लिया। शातिर बदमाश शिवपूजन के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, समेत अन्य सामान बरामद किया है।
जस्ट डायल से ड्राइवर बनकर आया और कार लेकर भाग निकला
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गोविंद नगर में रहने वाले व्यापारी नेता वीरेंद्र गुलाटी का कलक्टरगंज धनकुट्टी में भी पैतृक आवास है। वीरेन्द्र के परिवार में शादी थी। इस वजह से उन्होंने जस्ट डायल से एक ड्राइवर को हायर किया था। 4 जुलाई को ड्राइवर कार लेकर भाग निकला था। मामले में वीरेंद्र ने कलक्टरगंज थाने में कार चोरी करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। रेलबाजार एसओ विजय दर्शन को शातिर कार चोर शिवपूजन के बारे में इनपुट मिला तो उन्होंने रविवार रात को उसकी घेराबंदी शुरू कर दी।
लोको कॉलोनी में कार चोरी करने वाले उन्नाव के पवई माखी निवासी शातिर बदमाश शिव पूजन की घेराबंदी की तोउसने पुलिस फोर्स पर सीधे कार चढ़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी से कई राउंड पुलिस पर फायर भी झोंका। पुलिस ने घेराबंदी की तो शिवपूजन की कार अनियंत्रित होकर लोको कॉलोनी रेलबाजार में एक खंभे से जा भिड़ी और वह गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने शिवपूजन के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया।
अंतरराज्यीय बदमाश निकला शिवपूजन
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश शिवपूजन अंतरराज्यीय बदमाश है। उसके खिलाफ कानपुर, उन्नाव, दिल्ली, बिहार, मथुरा वृंदावन समेत कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हैं। उसका अपराधिक चिट्ठा जुटाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कार चोरी से परेशान कारोबारी वीरेंद्र गुलाटी ने अपनी क्रेटा कार बरामद होने पर राहत की सांस ली है।
Recent Comments