कानपुर : सांसद रमेश अवस्थी ने गुरुवार को नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात कर कानपुर अड्डे हवाई को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के साथ ही यहां से नौ शहरों के लिये विमान सेवाएं देने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि कानपुर महानगर औद्योगिक शहर है जहां पर कोलकाता हैदराबाद, अहमदाबाद जम्मू आदि शहरों से व्यापारियों और छात्रों का आवागमन रहता है। जिसे देखते हुए यहां से सुबह-शाम दिल्ली, इसके साथ ही कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, जम्मू और वाराणसी व अयोध्या के लिये साप्ताहिक विमान सेवा शुरु होनी चाहिए। इसके साथ ही हवाई अड्डे पर कस्टम की सुविधाओं का प्रविधान किया जाए।

Recent Comments