कानपुरः बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का कार्यकाल गुरुवार को खत्म हो गया। कमेटी ने एल्डर्स कमेटी को कार्यभार संभालने का औपचारिक पत्र दे दिया है। मतदाता सूची मिलने के बाद एल्डर्स कमेटी कार्यभार संभालेगी। ऐसे में अब चुनाव मैदान में उतरने वाले दावेदारों की सक्रियता और बढ़ गई है। एल्डर्स कमेटी का गठन हो चुका है। इसमें अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, सदस्य हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्र, महेंद्र चौहान और प्रमोद कुशवाहा हैं।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि एल्डर्स कमेटी को कार्यभार संभालने का पत्र दे दिया गया है। कमेटी ने कहा है कि सदस्यता शुल्क जमा करने वाले अधिवक्ताओं की सूची तैयार कर दी जाए। एल्डर्स कमेटी सोमवार तक पूरी तरह कार्यभार संभाल लेगी। महामंत्री आदित्य सिंह ने बताया कि करीब 6400 अधिवक्ताओं ने सदस्यता का नवीनीकरण करा लिया है। 1600 अधिवक्ता आजीवन सदस्यता वाले और 4800 सालाना सदस्यता शुल्क जमा करने वाले हैं। कचहरी में चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। दावेदार पूरे दिन सक्रिय नजर आए।
Recent Comments