sportsAge Is Not A Challenge For Ranjana Saffar Now She Will Do This Work In Age 66
नई दिल्ली: अंग्रेजी में कहावत है कि ‘एज इज जस्ट ए नंबर’, इसी को चरितार्थ कर रही हैं रंजना सफ्फड़, रंजना 66 साल की उम्र में भी स्विमिंग को लेकर पूरी तरह से जूनुनी हैं। वह लगातार खुद के लिए नए चुनौती को सामने को रखती हैं। रंजना की इसी जीवटा से साबित होती है कि इंसान किसी भी उम्र में अपनी मेहनत और लगन से निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर सकता है। उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी काम को ना नहीं कहा। रंजना एक सफ़ल गृहणी हैं वो पिछले कई वर्षो से स्वमिंग करने के अपने शौक को पूरा करने में लगी हुई है रंजना की महत्वाकांक्षा है कि वह तैरकर कर पूरा समुद्र नाप दें।
यही कारण है कि रंजना ने अपने जीवन की सभी बाधाओं को पार को करते हुए खुद के लिए एक ऐसी राह को चुनी को अक्सर उनकी उम्र में कोई नहीं करता है। रंजना ने खुद के लिए वहां भी मुकाम बनाने का काम किया जहां किसी के लिए वहां पहुंच पाना काफी मुश्किल होता है।
बता दें कि तिलक नगर निवासी 66 वर्षीय रंजना सफ्फड़ मास्टर तैराक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मास्टर प्रतियोगिता में पदक हासिल कर चुकी हैं। बीते वर्ष मंगलौर में हुई 19वें नेशनल मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था और आज रंजना दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय “स्विथन में भाग लिया है 1500 मीटर लगभग 0.93 मील की तैराकी एक घँटे 15 मिनट में पूरा कर अंतरराष्ट्रीय “स्विथन में मुख्य आकर्षण रही।
रंजना अपनी एक्सरसाइज के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं करती हैं। इसके लिए वह खान पान का पूरी तरह से ध्यान नहीं रखती हैं। स्वमिंग के अलावा उन्हें दुनिया घूमने का भी शौक है और मौका मिलने पर वह अक्सर कहीं ना कहीं घूमने निकल पड़ती हैं अभी हाल ही में वो कनाडा घूमकर लौटी है।
Recent Comments