Pahalgam Attack: हमले में शामिल आतंकियों पर कार्रवाई, एक का घर बम से उड़ाया, दूसरे के मकान पर चला बुलडोजर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एक आतंकी के...

Kanpur : पूरी शक्ति से आतंक के विषैले फनों को कुचला जाएगाः सीएम योगी

विज्ञापन कानपुर : पहलगाम आतंकी हमले का शिकार बने कानपुर के शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन करने...

पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पीएम मोदी दौरा रद्द, कल नहीं आएंगे कानपुर…

विज्ञापन Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द हो गया है. जम्मू और कश्मीर...

Kanpur : पहलगाम आतंकी हमले पर मॉर्निंग वाकर्स में भी आक्रोश- बोले भारत करेगा पलटवार।

आर के सफ्फर कानपुर : कम्पनी बाग सीएसए के मॉर्निंग वाकर्स ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए...

Kanpur : पहलगाम आतंकी हमले पर मॉर्निंग वाकर्स में भी आक्रोश-बोले भारत करेगा पलटवार

आर के सफ्फर कानपुर : कम्पनी बाग सीएसए के मॉर्निंग वाकर्स ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए...

Pahalgam Terrorist Attack : पहलगाम हमले में लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्‍या, कानपुर के युवक ने भी गंवाई जान।

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले में 27 से ज्‍यादा लोगों की मौत की खबर...

Pahalgam Attack: सेना की वर्दी पहनकर आए थे आतंकी… कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को ऐसे बनाया निशाना

pahalgam terror attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी के पास आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे...

यूपीएससी नतीजों में यूपी का जलवा, शक्ति दूबे बनीं टॉपर

विज्ञापन नई दिल्ली। UPSC Toppers List: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी सिविल सेवा अंतिम...

पत्रकारिता के क्षेत्र में गिरावट क्यों( पत्रकार बदनाम क्यों)-अभय त्रिपाठी

(पत्रकारो के लिए सकारात्मक दृष्टि से चिंतन मनन का विषय) बदलते समय और बदलती सोच के साथ पत्रकारिता...

कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी की कलम से : चौथा स्तंभ अर्थ..

अभय त्रिपाठी / मीडिया को अक्सर चौथा स्तंभ कहा जाता है , यह शब्द समाज, शासन और लोकतंत्र पर इसके...
Information is Life


हम कितने उदासीन है शायद इस तरह की मानव प्रजाति दुनियां के किसी कोने में नही पाई जाती जिसको पग पग पर अत्याचार और अपमान तकलीफे मिलती हो और वो एक चिकने घड़े की तरह सब भूल जाती हो और फिर उसी राह पर चल देती हैं!

अधिकांश पीढ़ी अनभिज्ञ है। जिस हैवलॉक के अत्याचार से कानपुर का इतिहास भरा है, उसी हैवलॉक के नाम पर बने द्वीप पर पिकनिक मनाकर गौरवान्वित हुआ करते थे। हाँ, उस द्वीप का नाम बदलने से कुछ लोग चौंके जरूर पर जागे नही आपको बताता चलूं के आज भी कानपुर के एक घाट पर बने मंदिर के शिखर पर हैवलॉक की मूर्ति विराज मान है हम देखते हैं पर जानते ही नहीं ये है कौन सा देवता अब जब मोदी जी को मौका मिलेगा इस को भी खुद ही हटवा देगे,भगवत दास घाट स्थित इस मंदिर में अंग्रेजी स्टुअर्ट जॉन की मूर्ति हैट लगाए काले घोड़े पर बैठे हुए दिखाई देगी.

जलियांवाला बाग में हुए सामूहिक नरसंहार को सब जानते हैं। पर अंग्रेजों ने इससे पहले और इससे भीषण नरसंहार भी किये हैं। इनमें एक भीषण नरसंहार 17-21 जुलाई के बीच 1857 को कानपुर में हुआ। इसमें लगभग बीस हजार से अधिक निर्दोष नागरिकों को मौत के घाट उतारा गया था। छह हजार का आंकड़ा तो अकेले कानपुर नगर का है।

इस नरसंहार के नायक जनरल नील और जनरल हैवलॉक नामक दो सैन्य अधिकारी थे। 1857 की क्रांति में कानपुर और बिठूर में केवल पांच दिनों तक चला यह भीषण नरसंहार अकेला नहीं है। इस क्रान्ति के दमन के लिये लगभग हर स्थान पर भीषण नरसंहार हुए। इनमें अधिकांश के वर्णन तो जिला गजेटियरों में शामिल हैं।

कानपुर का यह नरसंहार कितना भीषण होगा, इसका अनुमान केवल इस एक तथ्य से लगाया जा सकता है कि अंग्रेजों ने इस क्रांति के दमन के लिये लगभग हर स्थान परnप्रांतीय स्तर पर एक-एक जनरल तैनात किया था।

जबकि अकेले कानपुर और बिठूर के लिए दो जनरल भेजे गए। वे भी ऐसे जो अपनी क्रूरता के लिये कुख्यात रहे।
इसका कारण यह था कि 1857 में क्रांति का उद्घोष भले सिपाही मंगल पाण्डेय ने बंगाल इन्फ्रेन्ट्री से किया हो, पर इसका मुख्य केंद्र कानपुर और मेरठ थे। इन स्थानों पर मई में क्रान्ति का आरंभ हुआ था। कानपुर में क्रान्ति के नायक नाना साहब पेशवा और तात्या टोपे थे। इनके नेतृत्व में सेना ने विद्रोह कर दिया था और नाना साहब पेशवा ने कानपुर में सत्ता संभाल ली थी।

यहाँ कुछ अंग्रेज परिवार रहते थे। नाना साहब ने इन अंग्रेज परिवारों को सुरक्षित भेजने का प्रबंध किया था और इन्हें गंगा पार कराने के लिये सत्ती चौरा भेजा गया था। कुछ परिवार नावों में रवाना भी हो गए थे। किन्तु सत्ती चौरा में कुछ सैनिकों को गुस्सा आया और उन्होंने इन परिवारों पर हमला बोल दिया। इसमें कुछ अंग्रेज स्त्री पुरुष मारे गए।

यह घटना 26 जून, 1857 की है और इतिहास के पन्नों पर “सत्ती चौरा कांड” के नाम से जानी जाती है। इसमें मरने वाले अंग्रेजों की संख्या अलग-अलग बताई गई है। इस घटना से अंग्रेज बौखला गए। उन्होंने क्रूरतम अंग्रेज अधिकारियों की कमान में सेना कानपुर भेजी। जनरल हैवलॉक और जनरल नील के कमान में सेना 16 जुलाई, 1857 को कानपुर पहुँची।
इन सैन्य दलों ने पूरे नगर को घेर लिया।

इन सैनिकों द्वारा कानपुर और बिठूर में किये गए कुछ अत्याचारों का तो ऐसा वर्णन है, जिसका उल्लेख करने में भी आत्मा कांपती है। लूटपाट, तोड़फोड़ और घरों को जलाना तो बहुत मामूली था। यह सेना नागरिकों के साथ जितने अत्याचार कर सकती थी वे सब किये गए।

जनरल नील ने आदेश दिया कि पकड़े गए सभी सिपाही विद्रोही माने जाएं। उन्हें पकड़कर पहले बीबीघर परिसर ले जाया गया। सत्ती चौरा का बीबीघर वह स्थान था, जहाँ कुछ अंग्रेज परिवारों की हत्या की गई थी।

गुस्साए अंग्रेज सैनिकों ने बंदी बनाये गए विद्रोही सैनिकों को उस फर्श को चाटने के लिए विवश किया गया, जहाँ अंग्रेज परिवारों का रक्त गिरा था। इसके बाद उन्हें गोली मारकर पेड़ों पर लटका दिया गया, जबकि कुछ को तोपों से बांध कर उड़ा दिया गया। उधर, जनरल हैवलॉक ने कानपुर छावनी में उन 134 सैनिकों को भी गोली मार देने के आदेश दिये जो क्रान्ति से दूर होकर पुनः अंग्रेजों की सेवा करना चाहते थे।

हैवलॉक और नील का कहना था कि इन्होंने ब्रिटिश परिवारों को बचाने का कार्य क्यों नहीं किया? इसके बाद विद्रोह को संरक्षण देने और समर्थन देने वाले कस्बों की ओर सेना चली। इन कस्बों को घेर कर आग लगा दी गई। गाँव के गाँव जलाये गए। जिस गाँव में आग लगाई जाती, उसे सेना पहले घेर लेती थी ताकि कोई जिन्दा बाहर निकल कर भाग न सके।

इन गाँवों में मरने वालों की संख्या हर गाँव की अलग-अलग है, किसी में एक सौ बीस स्त्री पुरुष तो एक गाँव में दो हजार तक पहुँची। यह नरसंहार 17 जुलाई से आरंभ हुआ था जो 21 जुलाई तक निरन्तर चला। जीटी रोड के किनारे जितने भी गांव पड़े, उन सभी को हैवलॉक ने जला दिया था। राहगीरों को मार-मार कर पेड़ों पर लटकाया।

कानपुर के वर्तमान के मेघदूत चौराहे पर फांसी का मंच बनाया गया था। यहां मात्र तीन दिन में छह हजार स्त्री बच्चों की निर्ममता से हत्या की गई। नृत्यांगना अजीजनबाई की टोली ने यहीं अंग्रेजों से लोहा लिया था। अजीजनबाई को भी हैवलॉक ने ही मारा था।

कानपुर में यह सब करके जनरल हैवलॉक बिठूर पहुँचा। उसकी कमान में मेजर स्टीवेन्सन की एक सैन्य टुकड़ी भी थी। जिसमें मद्रास फ्यूसिलियर्स और पंजाब बलूच सैनिकों की संख्या अधिक थी। यहाँ इस सेना का प्रतिरोध करने वाला कोई न मिला।

उसने पेशवा नाना साहब के महल पर कब्जा कर लिया और जो व्यक्ति सामने पड़ा उसे मौत के घाट उतार दिया। ब्रिटिश सैनिकों ने पहले पेशवा के महल का सामान अपने अधिकार में लिया, जिसमें बंदूकें, हाथी और ऊंट और अन्य कीमती सामान था और फिर महल में आग लगा दी। इसके बाद जैसा कत्लेआम कानपुर में किया था, वैसा ही कत्लेआम बिठूर में किया।

हैवलॉक की क्रूरता की तत्कालीन अंग्रेज सरकार ने प्रशंसा की और हैवलॉक के नाम को अमर करने के लिये भारत के अंडमान निकोबार के एक द्वीप का नाम “हैवलॉक द्वीप” रखा। हैवलॉक द्वारा कानपुर में किये अत्याचार के वर्णन इतिहास की पुस्तकों में भरे पड़े हैं।

यह नाम स्वतंत्रता के बाद 75 वर्षों तक यथावत रहा। और हम इस में गर्व से पिकनिक मनाने रहे इसका नाम पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदलकर स्वराज द्वीप किया पर किया होगा हम से क्या क्योंकि हम संवेदन हीन समाज बन चुके हैं जो अंधा कर दिया गया है गुलामी के लिए अत्यचार सहने के लिय
क्या हम प्रत्येक 17 जुलाई से 21 जुलाई तक कोइ ऐसे आयोजन कर सकते है जो आने वाली पीढ़ी को पूर्वजों के मिले दर्द की याद दिला सकें और जोड़ सकें उनको इस माटी से गर्व से
महेंद्र शुक्ल


Information is Life