स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया…

◆भैया दूज पर बहनों ने भाइयों के लिए की दीर्घायु व आरोग्य की कामना.. ◆भाइयों ने भी अपनी बहनों को...

UP: घटा मतदान… हार-जीत के गणित में उलझे राजनीतिक पंडित, साफ दिखा ध्रुवीकरण; इस बार माहौल और समीकरण बदला

विज्ञापन यूपी उपचुनाव में मतदान घट गया। हार-जीत के गणित में राजनीतिक पंडित भी उलझे हैं। शहर के...

Kanpur : दबंगो से मिलकर मकान पर कब्जा कराने का पुलिस पर आरोप, POLICE कमिश्नर ने ACP को दिए जाँच के निर्देश।

कानपुर : उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक बार फिर दबंगों का तांडव देखने को मिला है और पीड़िता ने पुलिस...

UP Politics: यूपी उपचुनाव के बीच सीसामऊ सीट पर बढ़ा सियासी पारा, सपा विधायक समेत 127 पर मुकदमा दर्ज, अमिताभ ने थाने में दिया था धरना।

विज्ञापन Kanpur News: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ता...

Big News : हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जमानत की मंजूर,सजा पर नहीं लगाई रोक, सीसामऊ में उपचुनाव का रास्ता साफ।

विज्ञापन Irfan Solanki News: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्‍ता साफ हो गया है....

Kanpur : सीसामऊ उपचुनाव के बीच फजलगंज थाने में हंगामा, सपा विधायक बैठे धरने में।

थाने में हंगामा करते सपाई कानपुर में शुक्रवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पुलिस की कार्यशैली से...

Kanpur : प्राइवेट अस्पताल की ट्रेनी नर्स से रेप करने वाले इश्तियाक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोलकाता जैसी घटना सामने आई है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक...

यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव टला, 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को होंगे चुनाव।

विज्ञापन केरल, पंजाब और यूपी में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे. विभिन्न...

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।

Diwali Celebration कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।...

Kanpur : सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शिवलिंग पर चढ़ाया जल तो मचा बवाल, फ़तवा जारी।

विज्ञापन कानपुर : सीसामऊ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी ने...
Information is Life

कानपुर में दिवाली पर मंदिर के दीये से घर में भीषण आग लग गई। हादसे में अरबपति कारोबारी दम्पति समेत नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूजा करने के बाद मंदिर में दीया जलाकर पति-पत्नी सो गए थे। मंदिर में दीये से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। पति-पत्नी बेडरूम से बाहर नहीं निकल पाए और दोनों की दम घुटने से मौत हो गयी। बचाने गई नौकरानी की भी मौत हो गई। धुआं उठता देख परिवार और आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। आग बुझाकर पति-पत्नी और नौकरानी को निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पूरा मामला काकादेव इलाके का है पुलिस ने बताया- मरने वालों की पहचान संजय श्याम दासानी, पत्नी कनिका दासानी और नौकरानी छबि चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इनके पास पारले बिस्किट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी है। परिवार के लोगों ने बताया कि बिजनेसमैन का बेटा हर्ष हादसे के वक्त घर पर मौजूद नहीं था। वह दिवाली के चलते दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। देर रात लौटा। देखा तो घर से धुआं निकल रहा था। उसने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर जहां पर आग लगी है, बेडरूम से लेकर पूरे हिस्से में वुडन वर्क हुआ था। इसके चलते आग ने पूरे कमरे को पलभर में ही चपेट में ले लिया। दूसरी तरफ, ऑटोमैटिक दरवाजा लगा था, जो गर्म होने के बाद लॉक हो गया था, इसलिए पति-पत्नी बाहर नहीं निकल सके और उनकी कमरे के भीतर ही दम घुटने से मौत हो गई।

दिलचस्प है दासानी परिवार के फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी

शहर के सनसनीखेज ज्योति हत्याकांड के बाद दीवाली के इस हादसे के बाद आज फिर सुर्खियों में दासानी परिवार महज छह दशक पहले तक फर्श पर था। देश के बंटवारे के बाद संजय और पीयूष के बाबा ‘कोड़ामल गन्नामल’ परिवार समेत कानपुर आ पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेम नगर इलाके में दो कमरों वाला मकान किराए पर लिया और अपनी पत्नी, बेटों राजमोहन, ओमप्रकाश और बेटी के साथ गुजर-बसर शुरू की। बड़ा परिवार, लेकिन पास में ज्यादा पैसे नहीं बामुश्किल घर का खर्च निकल पाता। तब उन्होंने ‘पैसों की दलाली’ का काम शुरू किया। बड़े बिजनेसमैन का पैसा सिंधी व्यापारियों को ब्याज पर दिलवाने का काम साथ में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी शुरू किया। मगर, यह धंधा ज्यादा दिनों तक टिक न सका।

परचून से पंचर की दुकान तक

वक्त बीतने के साथ ही परिवार की जरूरतें भी बढ़ने लगीं। तब उन्होंने घर के नीचे ही परचून की दुकान खोली। मॉर्डन ब्रेड और पराग दूध बेचने का काम शुरू किया। घर का बड़ा बेटा राजमोहन जिसे लोग मोहन कहकर बुलाते थे) खाने-पीने के काफी शौकीन थे। उनके इस शौक की वजह से परिवार की माली हालत काफी खराब हो गई। तब तक कोड़ामल गन्नामल भी काफी बुजुर्ग हो चले थे। जबर्दस्त घाटा हुआ और परचून की दुकान भी बंद हो गई। गुजर-बसर के लिए दोनों भाइयों ने पंचर बनाने की दुकान खोली। फिर भी घरखर्च नहीं चलता तो आसपड़ोस से उधार तक मांगकर काम चलाना पड़ता था।

विज्ञापन

लोन लेकर लगाया कारखाना

इधर घर की माली हालत बिगड़ती जा रही थी। दूसरी ओर बच्चों की जरूरतें भी बढ़ने लगीं। इसी बीच दोनों भाइयों ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में कारखाना लगाने के लिए लोन लेने की अर्जी लगाई। केस काफी पेचीदा था, इसलिए पहली बार में एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई। सोर्सेज के मुताबिक बोर्ड में ही तिवारी जी हुआ करते थे। उनकी मदद से श्यामदासानी भाइयों का लोन सेंक्शन हुआ। तब संगीत सिनेमा के सामने एक हाते में दोनों भाइयों ने मिलकर होजरी के डिब्बे बनाने का कारखाना डाला। धीरे-धीरे काम बढ़ा तो राजमोहन के बच्चे भी बिजनेस में हाथ बंटाने लगे।

बहन का बेटा लिया गोद

जिस वक्त श्यामदासानी परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर रही थी। उसी वक्त राजमोहन के तीन बेटे कमलेश, संजू और ललित हुए। मगर, छोटे भाई ओमप्रकाश के तब तक कोई संतान नहीं हुई थी। तब उन्होंने अपनी बहन का बेटा (पीयूष का बड़ा भाई मुकेश) गोद लिया। आपसी सहमति के बाद गोद लेने की प्रक्रिया की बाकायदा लिखापढ़ी भी करवाई गई। इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि अपने बच्चे के लिए जो दम्पति रोज भगवान की चौखट पर माथा टेकते थे। कई सालों के बाद भी कोई संतान नहीं हो रही थी। मुकेश (जिसके घर का नाम मुक्की है) के घर में आते ही ओमप्रकाश और पूनम की जिंदगी में खुशहाली आ गई। कुछ सालों बाद ही पूनम ने पीयूष को जन्म दिया। इस बीच पार्टनरशिप में मेसर्स हिमांगी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से सचेंडी में फैक्ट्री डाली।

कमलेश की शादी के बाद चमकी किस्मत

श्यामदासानी परिवार का रसूख बढ़ने लगा तो मोहन के बड़े बेटे कमलेश की शादी व्यावसायी लालजी दयाल (शहर के बड़े व्यापारी) की भतीजी के साथ हुई। इसके बाद तो फैमिली ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। किस्मत कुछ ऐसी चमकी कि बस चारों तरफ से पैसा ही पैसा बरसने लगा। पीयूष के पिता और राजमोहन के छोटे भाई ने मुंबई तक दौड़भाग करके पारले-जी की फ्रेंचाइजी कानपुर के लिए अप्रूव करवाई। पनकी में मेसर्स स्वाति बिस्कुट नाम से फैक्ट्री डाली।

पाण्डु नगर हुए शिफ्ट

परिवार में सदस्य बढ़ने लगे तो श्यामदासानी परिवार ने प्रेम नगर एरिया छोड़ने का फैसला कर लिया। इसके बाद मुफीद जगह पाण्डु नगर एरिया दिखा। वहां बंगला बनकर तैयार हुआ तो पूरा परिवार वहीं शिफ्ट हो गया। इस बीच जिस जगह ओमप्रकाश और मोहन पंचर जोड़ा करते थे। वहां उन्होंने छोटा सा ऑफिस बनवा लिया। फैक्ट्री की ऑर्डर बुकिंग से लेकर एकाउंटेंसी का सारा काम इसी ऑफिस से होता था। हालांकि, कुछ समय बाद यहां उठना-बैठना भी बंद हो गया। देखरेख के लिए बस एक नौकर यहां पर आकर साफ-सफाई और पूजापाठ करता है।

ऊंचे-रसूखदारों से सम्पर्क

पैसा, पॉवर और पॉलिटिक्स तीनों ही एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं इनमें से एक भी कहीं होगा तो बाकी दो खिंचे चले आयेंगे। श्यामदासानी परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। बिजनेस में बढ़ोतरी के दौरान ही ओमप्रकाश ने फ्लोर मिल में भी हाथ आजमाया। किस्मत के धनी श्यामदासानी भाइयों को यहां भी जमकर मुनाफा हुआ। पैसा आया तो पॉलिटिक्स और पॉवर का भी चस्खा लगा। इंडस्ट्रियलिस्ट्स और बिजनेसमैन तो सम्पर्क में थे ही कुछ ही समय में नेताओं से लेकर पुलिस-प्रशासनिक लॉबी में भी उठना-बैठना शुरू हो गया। ऊंचे और रसूखदारों से सम्पर्क का फायदा भी इन उद्योगपतियों ने खूब उठाया। और देखते ही देखते इस परिवार की गिनती शहर के अरबपति कैटेगरी में शुमार हो गया। लेकिन पीयूष श्याम दासानी द्वारा अपनी पत्नी ज्योति की हत्या कराने और आज के हादसे से दासानी परिवार की नींव हिल गयी पूरे परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा।


Information is Life