कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे तक साफ हो जाएगा। शुरुआती रुझान में आगे-पीछे का सिलसिला जारी है। सीसामऊ में वोटों की गिनती 20 राउंड में की जाएगी।
17वें राउंड में सपा की नसीम सोलंकी 14536 वोटों से आगे हैं। नसीम सोलंकी को कुल 64441 वोट और भाजपा के सुरेश अवस्थी को 49905 वोट मिले हैं। कुल 116198 वोटों की गिनती पूरी हुई।
सीसामऊ में 49.06% मतदान हुआ है, जो पिछले 12 साल में सबसे कम है। 14 टेबल में EVM के वोटों की गिनती होगी, जबकि पोस्टल बैलेट और सेवा मतदाताओं के वोटों की गिनती के लिए दो-दो टेबल लगाई गई हैं।
Recent Comments