लखनऊ : यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने व काननू व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए हर जिले में नई नाकाबंदी योजना लागू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि दिनरात की गश्त, चेकिंग व्यवस्था और पूरे संसाधनों के साथ नाकाबंदी योजना बनाई जाए। अगर कही वारदात होती है तो अपराधियों को पकड़ने के लिए इस योजना के तहत त्रिस्तरीय चेकिंग की जाएगी। सीमा पर निकास व प्रवेश मार्गकि साथ बैरियर प्वाइंट सीसी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बारे में सभी आईजी, डीआईजी, पुलिस कमिश्नर, कप्तानों को नाकाबंदी योजना बनाकर देने को कहा है।
डीजीपी ने संवेदनशील बिंदुओं और हॉटस्पॉट पर कम समय में ही कार्यवाही के लिए नाकाबंदी योजना बनाने के निर्देश दिए है। इसके तहत अपराध होते ही शहर की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। इसके लिए यूपी 112 के पीआरवी वाहनों
डीजीपी ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नाकाबंदी योजना लागू की और कर्मचारियों को भी नाकाबंदी योजना में शामिल करने के निर्देश दिए गए है। नए बने मार्गों को भी नाकाबंदी योजना में शामिल करने के लिए कहा गया है। नाकाबंदी योजना लागू करने से पहले सभी पलिसकर्मियों को इस बारे में ब्रेफिंग करने को कहा गया है।
क्या है नाकाबंदी का पूरा प्लानः नाकाबंदी के दौरान सभी सुरक्षा उपकरण, सरकारी असलहे और बॉडी वॉर्न कैमरे के पुलिस तैनाती के निर्देश दिए गए है। साथ ही नाकाबंदी के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल करने के निर्देश भी दिए गए है। दरअसल, नाकाबंदी योजना के तहत प्रमुख स्थानों व सीमाओं पर समयसमय पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जाएगी। अगर किसी भी तरह का अपराध होता है तो अपराधी को पकड़ने के लिए पूरे शहर की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा।
Recent Comments