यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर महाकुंभ में ड्यूटी के साथ मानवता का दृश्य उस समय देखने को मिला जब तीन नाविकों को डूबते हुए होमगार्ड के जवानों ने बचाया । घटाना दोपहर करीब 12 बजे की महाकुंभ के सेक्टर 25 की है।
होमगार्ड के कमांडेंट अमित कुमार पांडेय ने बताया कि कण्टीजेण्ट इंचार्ज बीओ दयाशंकर मिश्र एवं अवैतनिक पीसी विनोद कुमार त्रिपाठी, होमगार्ड विष्णु कुमार पाण्डेय कम्पनी नरखोरिया जनपद बस्ती जो 19-12-2024 को सेक्टर 25 से पूर्वान्ह 11:55 बजे होमगार्ड लाइन (प्रशासनिक भवन) आ रहे थे, तीनो जवानों ने सामग्री ले जा रहे नाव के पलटने के कारण डूब रहे तीन नाविकों की डूबने से जांच बचाई। जिसमें एक दिव्यांग नाविक भी था। उन्होंने बताया कि पीपापुल के नीचे से जा रहे 03 नाविक महेश, जगदीश एवं सुखलाल जो गंगा में डूब रहे थे, उन्हें इनके द्वारा अपने अदम् साहस का परिचय देते हुए इन तीनो नाविको को बचाया गया । तत्पश्चात एनडीआरएफ टीम को भी इन नाविकों द्वारा सूचना दी गयी।
डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार द्वारा होमगार्डस के द्वारा किये गये बचाव कार्य की सराहना करते हुए एसएसपी कुंभ मेला को उन्हें पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित किया है।
Recent Comments