महाकुंभ-2025 के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने रेल यात्रियों और ट्रैक सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया। पोस्टर बैनर और स्टीकर के जरिए यात्रियों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी। महाकुंभ के दौरान स्पेशल ट्रेनों से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे जिससे जीआरपी के लिए सुरक्षा चुनौती बढ़ेगी। यात्रियों को संदिग्ध गतिविधियों पटरी की स्थिति और यात्रा के दौरान सावधानियां बरतने के लिए सचेत किया जाएगा।
लखनऊ। महाकुंभ-2025 से पहले डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। पहली बार ट्रैक की सुरक्षा को लेकर भी लोगों को सजग किया जाएगा। पुलिस विभिन्न पोस्टर, बैनर व स्टीकर के माध्यम से लोगों को सुरक्षा के प्रति सचेत करेगी।
महाकुंभ मेले में ट्रेन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। रेलवे महाकुंभ के लिए विभिन्न राज्यों से एक हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। महाकुंभ के दौरान भीड़भाड़ का लाभ उठाकर शरारती तत्व कोई घटना भी कर सकते हैं। जीआरपी के लिए भी आने वाले कुछ माह बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे। ऐसे में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के साथ यात्रियों को जागरूक करने का कदम उठाया गया है।
उत्तर प्रदेश में सबसे व्यस्त रेलवे नेटवर्क: डीजीपी
डीजीपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे व्यस्त रेलवे नेटवर्क है। उप्र में रेलवे ट्रैक की लंबाई लगभग 16,000 किलोमीटर है और प्रतिदिन लगभग 3,031 ट्रेनों का आवागमन होता है। महाकुंंभ के दौरान काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन ट्रेन से होगा।
इसको देखते हुए यात्रियों को पोस्टर, बैनर व स्टीकर के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। रेलवे पटरी पर कोई भारी वस्तु पड़ी देखने पर, रेलवे पटरी क्षतिग्रस्त होने की दशा में, रेलवे पटरी पर संदिग्ध गतिविधियां होने पर, पटरी के पास किसी संदिग्ध व्यक्ति को दिखने पर व ऐसी अन्य परिस्थितियों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की ओर ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
स्लोगन व छाया चित्र के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक
यात्रा के दौरान किसी अजनबी से खाने-पीने की कोई सामग्री न लेने, गले की चेन, पर्स व अन्य कीमती सामान का का ध्यान रखने समेत अन्य खतरों के प्रति स्लोगन व छाया चित्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। डीजीपी ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में रेलवे ट्रैक व यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े पोस्टर, बैनर व स्टीकर आरक्षी रोहित कुमार व महिला आरक्षी आरती पाल को प्रदान कर अभियान की शुरुआत की।
Recent Comments