कानपुर : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बुधवार को मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए सीएमएस के अनुरोध पर डीएम के निर्देश पर 20 ऑयल हीटर मरीज के कमरों को गर्म रखने के लिए प्रदान किए। समिति के सचिव आरके सफर ने कहा आज क्रिसमस है रेड क्रॉस सोसाइटी सांता क्लास बनकर यहां के मरीजों की सेवा के लिए हीटर प्रदान कर रही है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार एडीएम वित्त एवं फाइनेंस के द्वारा सेवा को सर्वोपरि बताया है और इस और इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की नया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हर तरीके की आपदा के समय मदद के लिए तैयार रहती है।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के मंडल अध्यक्ष अंगद सिंह, 22 चेयरपर्सन डॉ पूजा अवस्थी, एस नारायण त्रिवेदी, अमरनाथ द्विवेदी, भूतपूर्व वाइस प्रेसिडेंट शरद अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, राम प्रकाश मिश्रा, सतीश अरोड़ा के उपस्थित रहे।
Recent Comments