महाकुंभनगर : खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और चौकन्नी हो गई हैं। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) चीफ और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने एसटीएफ व आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को पूरी तरह से अलर्ट रहने के लिए कहा है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को धमकियों के तथ्यों का विश्लेषण कर इनपुट जुटाने के भी निर्देश दिए हैं। एडीजी ने महाकुंभ में जल पुलिस और सिविल पुलिस की तैयारियों को परखते हुए सभी व्यवस्था समय पर करने की बात कही है।
पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए थे। इसके बाद पन्नू का एक धमकी भरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें उसने महाकुंभ में बदला लेने की बात कही। शासन ने धमकी को गंभीरता से लिया तो सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश भी मंगलवार को यहां आए और हाई लेवल मीटिंग की।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में चाइनीज ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
दिव्य और भव्य महाकुंभ को सुरक्षित महाकुंभ बनाने के लिए सुरक्षा पाबंदियों को और सख्त किया गया है। अब महाकुंभ मेला क्षेत्र में चाइनीज ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा कारणों से ऐसा कदम उठाया गया है। हालांकि चीन के अलावा किसी दूसरे देश की कंपनी द्वारा निर्मित ड्रोन को उड़ाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए मेला पुलिस से अनुमति लेना आवश्यक है। मेला क्षेत्र में रोजाना तमाम इंटरनेट मीडिया इनफ्लुएंसर पहुंच रहे हैं।
Recent Comments