यूपी के कानपुर निवासी लावन्या सचान ने इंदौर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

रविवार को इन्दौर में संपन्न हुए इस आयोजन में देश भर से आए प्रतियोगियों के बीच 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग में लावन्या सचान ने दूसरा स्थान पाया। लावन्या सचान (13) कानपुर के आदर्श बिहार निवासी एडवोकेट अनिल सचान की बेटी तथा इन्द्रराज सचान की पौत्री है। केन्द्रीय विद्यालय एक में कक्षा 7 की छात्रा है। उन्होंने प्रथम बार में ही जूनियर मिस इंडिया 2025 में फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीत कर गौरव बढ़ाया है।
बच्ची की इस कामयाबी को देखते हुए जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी, समाजसेवी श्रीचन्द्र आर्य सहित अन्य लोगों ने घर जाकर बच्ची की हौसला अफजाई एवं माता-पिता को बधाई दी।
Recent Comments