कानपुर : आर्य नगर स्थित गैंजेस क्लब परिसर में गैंजेस हाईट्स का शुभारंभ चेयरमैन विजय कपूर ने विधि विधान से पूजन के बाद किया। आयोजन के दौरान चेयरमैन ने क्लब के मेंबरों का स्वागत किया और क्लब को नए आयाम में पहुंचाने का संकल्प लिया।

गैजेंस हाईट्स के शुभारंभ के दौरान चेयरमैन ने मेंबरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने क्लब के सदस्यों से वादा किया था की हम क्लब को दिन-प्रतिदिन नई ऊचाइयों पर लेकर जायेंगे। उसी कड़ी में हम लोगों ने आपके लिए गैजेंस हाईट्स का शुभारंभ किया है। जिससे हमारे क्लब के सदस्य अपने परिवार समेत बैठ सकेंगे।

उन्होंने बताया की लाउंज में 50 लोगो के बैठने की व्यवस्था है। जिसमें सदस्य विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे। इस मौके पर नवीन मल्होत्रा, अरूण वाधवा, प्रीतम मल्होत्रा, संदीप सिंह, अनूप जैन, डीसी अहूजा, कार्तिक कपूर, रमन कपूर मौजूद रहे।
Recent Comments