विश्व आर्थिक मंच दावोस में उत्तर प्रदेश को मिले कई प्रमुख निवेश प्रस्ताव
लखनऊ : सिफी टेक्नोलॉजीज लखनऊ के चक गंजरिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब स्थापित करेगी। इसके लिए 1000 करोड़ का निवेश होगा। लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज प्रदेश में 300 मेगावाट का सोलर प्लांट और रूफटॉप विंड एनर्जी टर्बाइन स्थापित करने के लिए 1200 करोड़ का निवेश करेगी।
विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में उत्तर प्रदेश ने वैश्विक और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कंपनियों के साथ गुरुवार को ऊर्जा और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। सिफी टेक्नोलॉजीज ने न केवल एआई हब स्थापित करने का प्रस्ताव दिया, बल्कि 150-200 एकड़ भूमि पर हाइपरस्केलर डेटा सेंटर स्थापित करने की संभावनाएं भी जताई है। इस कंपनी ने नोएडा में 7000 करोड़ के निवेश से 75 मेगावाट डेटा सेंटर तैयार कर लिया है। यह जल्द चालू होने वाला है। इन परियोजनाओं से यूपी देश के अग्रणी
डेटा हब के रूप में स्थापित होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न निवेशकों से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह, इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रथमेश कुमार और यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला शामिल हैं। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल के साथ ग्लासवेयर निर्माण और निर्यात में सहयोग पर चर्चा हुई। इंटेल कॉर्पोरेशन की निदेशक ग्रीर मैसल्स के साथ बातचीत में एआई का उपयोग करके सरकारी स्कूलों में स्मार्ट शिक्षा पहलों, युवाओं को एआई कनीकों में उन्नत करने और सोलर पावर जनरेशन में ब्लॉकचेन समाधान लागू करने पर चर्चा हुई।
Recent Comments