कानपुर : भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने गुरुवार को निर्माणाधीन जयपुरिया क्रासिंग फ्लाईओवर और पुरानी चुंगी के पास स्थित छावनी बोर्ड के कूड़ाघर का दौरा किया। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक वीके सेन, उप परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र कुमार एवं सहायक अभियंता अरविंद कुमार से नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ भी करो पर जनहित में इस पुल को 30 जून तक चालू कर दो, वरना हीलाहवाली का परिणाम भुगतना होगा।
सांसद ने छावनी परिषद के प्रस्तावित छबीलेपुरवा में स्टेडियम का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी पीडी स्टीफन से एक-एक बिंदु पर चर्चा की और कहा कि वर्ष 2016 में भाजपा के वरिष्ठ नेता तत्कालीन सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी ने इस स्थान को स्टेडियम के लिया चुना था।
Recent Comments