कानपुर में आयकर विभाग और DGGI की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। कानपुर में एसएनके पान मसाला और उससे जुड़े कारोबारियों पर बड़ी रेड की है। प्रदेश के 47 ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की है। कानपुर में भी 3 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी जारी है। प्रदेश में कन्नौज, बरेली, नोएडा समेत अन्य ठिकानों पर रेड सुबह साढ़े 6 बजे से जारी है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी पकड़ी गई है।
इन प्रमुख 3 लोगों पर केंद्रित है छापेमारी
- एसएनके पान मसाला, स्वरूप नगर, कानपुर
- गणपति ट्रांसपोर्ट, किदवई नगर कानपुर
- चंद्रवली एंड संस, सरायमीरा-कन्नौज रोड, कन्नौज
किदवई नगर स्थित सुपारी कारोबारी, स्वरूप नगर, ग्वालटोली स्थित कत्था कारोबारी और एक सुगंध कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बड़ी संख्या में कर चोरी का मामला पकड़ा गया है।
Recent Comments