Kanpur Latest News : दिन-रात अलर्ट रहने वाली यूपी पुलिस किसी भी घटना के दौरन सबसे पहले मौके पर पहुंचती है। यदि पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार और सीपीआर देने आता है तो कई लोगों का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। इसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कानपुर : कमिश्नरेट पुलिस अब कानून व्यवस्था (Law And Order) बनाए रखने के साथ ही आपके जीवन को भी बचाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को देश के जानी मानी संस्था रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस को फर्स्ट रिस्पॉन्डर (First Responder) के रूप में तैयार करने के इस प्रशिक्षण को ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण 2025 ‘ का नाम दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस ऑफिस स्थित सभागार में इसके लिये एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजित किया गया।
मेडिकल इमर्जेंसी के लिये तैयार की जा रही खाकी
इस ट्रेनिंग वर्कशॉप में रोड एक्सिडेंट, आपदा प्रबंधन, हार्ट अटैक एवं अन्य मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति में फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में तैयार किया गया। दिन-रात चौराहों पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस किसी भी घटना के दौरन सबसे पहले मौके पर पहुंचती है। यदि पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार और सीपीआर देने आता है, तो कई लोगों का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के दिशानिर्देश में कार्यक्रम
इस वर्कशॉप को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव आर के सफ्फर की पहल पर संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिसकर्मियों को ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण 2025’ की थीम पर बेसिक लाइफ सपोर्ट का डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया।
सैकड़ों पुलिसकर्मियों को दी जा चुकी ट्रेनिंग
रेड क्रॉस सोसायटी के आर के सफ्फर ने बताया कि कानपुर के सैकड़ों पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। किसी भी आकस्मिक घटना के बाद 10 मिनट का समय काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में घायल को तुरंत फस्ट एड मिल जाए तो बचने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी एवँ रेड क्रॉस के मास्टर ट्रेनर लखन शुक्ला भी मौजूद रहे।
Recent Comments