कानपुर: आइपीएल की तर्ज पर शहर में आयोजित हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का आज यानी रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में रंगारंग आगाज होगा। इसमें बालीबुड गायक अंकित तिवारी के साथ मुंबई का पीएसएम और स्मिथ डांस ग्रुप धमाकेदार प्रस्तुति देगा। वहीं, गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपर किंग्स के उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। इसका प्रसारण दो सौ देशों में किया जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स को प्रसारण का अधिकार मिला है। ग्रीन पार्क स्टेडियम के मीडिया सेंटर में शनिवार को केपीएल गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने लीग के शुभंकर कपिका को लांच किया। उन्होंने बताया कि डीडी स्पोर्ट्स देश भर में केपीएल का सजीव प्रसारण करेगा। वहीं, विश्व के 200 से अधिक देशों में कई चैनल के जरिये सजीव प्रसारण का अनुबंध किया गया है। इसमें पाकिस्तान समेत एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका के कई देश शामिल हैं।

केपीएल के उद्घाटन मुकाबले के लिए स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू हो जाएगा। चार बजे से फैन इंग्जेमेंट कार्यक्रम की शुरुआत कर दी जाएगी। इस दौरान हास्य कलाकार धर्मपाल और अन्नू अवस्थी दर्शकों को हंसाएंगे। इसके बाद गायक अंकित तिवारी और अन्य ग्रुप के कार्यक्रम का आयोजन होगा। उद्घाटन मुकाबले की शुरुआत सांसद रमेश अवस्थी तथा सभी विधानसभा के विधायक घंटा बजाकर करेंगे। दर्शकों को निश्शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए ग्रीन पार्क सहित शहर के 30 स्थानों पर टिकट का वितरण किया जा रहा है। स्टेडियम में प्रवेश के दौरान दर्शकों को पहचान पत्र लाना होगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे स्टेडियम में 100 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं।

हर दिन होंगे आयोजन
2 मार्च : गायक अंकित तिवारी, पीएसएम मुंबई ग्रुप।
3 मार्च : एरियल एक्रोबेट्स ।
4 मार्च : ट्रिपल जेमर्स बैंड।
5 मार्च : वैभव गुप्ता की प्रस्तुति ।
6 मार्च : स्टेडियम में फायर शो।
7 मार्च : मलखम एक्ट ।
8 मार्च : अंदाज बैंड गायक शिवम शर्मा, गुलशन ग्रोवर।
9 मार्च : प्रिंस डांस ग्रुप की प्रस्तुति।
10 मार्च : ड्रोन शो।
11 मार्च : गायक युवराज हंस।
Recent Comments