कानपुर में फर्जी एफआईआर दर्ज कराने का उद्योग फल-फूल रहा है। जमीनों पर अवैध कब्जे और गलत कामों का विरोध करने या शिकायत करने वाले खिलाफ रेप और पाक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में झूठी एफआईआर दर्ज कराकर उसका चरित्र हनन ही नहीं जेल भिजवा दिया जाता है। बीते 7 से 8 सालों में अफसरों से साठगांठ कराकर इस तरह की सैकड़ों एफआईआर दर्ज कराकर सफेद पोश माफियाओं ने लोगों का जीवन तबाह कर दिया है। यह शिकायत सांसद ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से की है। इसकी जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी का गठन किया है।

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि सांसद अशोक कुमार रावत ने उनसे एक शिकायत की है। शिकायत पत्र के जरिए बताया कि कुछ संगठित अपराधी गिरोह और इनके संरक्षण दाता सफेदपोश माफिया अपने विरोधियों के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज कराने का एक उद्योग चल रहे हैं। शहर में सक्रिय माफिया गिरोह जमीनों पर अवैध कब्जा करने और अपनी आपराधिक गतिविधियों के विरोध में खड़े होने वाले लोगों के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो और अन्य गंभीर धाराओं के झूठे मुकदमे दर्ज कराकर निर्दोष व्यक्तियों को ब्लैकमेल करते हैं। इसके तहत, पीड़ितों को या तो अपराधी घोषित कर दिया जाता है या फिर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर उनसे भारी धनराशि वसूली जाती है।
इस तरह के मामलों की निष्पक्ष जांच हेतु एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की जाए, जो विगत 7-8 वर्षों में दर्ज हुए ऐसे मुकदमों की विस्तृत जांच कर सके। साथ ही, फर्जी मुकदमे दर्ज कराने वाले पेशेवर वादियों और उनके पीछे सक्रिय माफियाओं को बेनकाब कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजा जा सके।

गिरोह के शिकार दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने पब्लिक से अपील की है कि अब तक जिन लोगों के खिलाफ रेप, पाक्सो और रंगदारी समेत अन्य झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। वह सभी लोग अपने मामलों की शिकायत एसआईटी के सामने पेश होकर कर सकते हैं। उनके मुकदमों की समीक्षा की जाएगी। इससे कि साफ हो सके कि उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई थी और इस तरह के गिरोह के खिलाफ एक्शन ले सकें।
गठित SIT के सदस्य
डीसीपी क्राइम – अध्यक्ष, मोबाइल नंबर-9454400576
एडीसीपी क्राइम – अंजलि विश्वकर्मा, मोबाइल नंबर-9454401073
एडीसीपी ईस्ट, मनोज कुमार पांडेय, मोबाइल नंबर-9454401076
एडीसीपी साउथ, महेश कुमार, मोबाइल नंबर-9454400684
Recent Comments