कानपुर : देश की सबसे बड़ी शहरी लीग केपीएल का आज पहला विजेता तय हो जाएगा। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खिताब के लिए शाम सात बजे से सीसामऊ सुपर किंग्स और मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीमें भिड़ेंगी। इससे पहले मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सीसामऊ सुपर किंग्स ने गंगा बिठूर को नौ विकेट से मात देकर फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मयूर मिरिकेल्स कल्याणपुर की टीम ने गोविंद नगर की टीम को 54 रन से मात दी।

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गंगा बिठूर के कप्तान प्रशांत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन, कप्तान यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और महज 31 रनों पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। वहीं, दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज आकाश ने कप्तान प्रशांत अवस्थी के साथ संभलकर खेलते हुए पारी को कुछ देर संभाला। आकाश (34) सत्यम का शिकार हुए। वहीं, अर्धशतक लगाने के बाद प्रशांत (61) और सागर (22) को ध्रुव ने आउट कर एक बार फिर गंगा बिठूर को न करारे झटके दिए। निर्धारित 20 के ओवर में गंगा बिठूर की टीम आठप विकेट के नुकसान पर 139 रन स तक पहुंच सकी।

गेंदबाजी में सीसामऊ की ओर से ध्रुव ने चार, किशन, अभिनव और सत्यम ने एक-एक विकेट चटकाया। ज़वाब में सीसामऊ सुपर किंग्स के कप्तान आदर्श व सार्थक ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को फाइनल में प्रवेश कराया। कप्तान आदर्श ने 54 गेंदों पर तीन चौके और आठ छक्के लगाकर नाबाद 94 रनों की पारी खेली। वहीं, सार्थक ने 39 गेंदों पर 44 रन बनाए। कप्तान आदर्श ने 15 वें ओवर की आखिरी गेंद में चौका लगा टीम को जीत दिलाई। आदर्श को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने लीग में सर्वाधिक रन बनाकर आरेंज कैप भी कब्जाई।

फाइनल मुकाबले में विधानसभा अध्यक्ष और बीसीसीआइ उपाध्यक्ष होंगे शामिल।
आज होने वाले फाइनल मुकाबले में बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहीं, विजेता टीम के खिलाड़ियों को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पुरस्कृत करेंगे। केपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि फाइनल मुकाबले के दौरान गायक युवराज हंस अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
Recent Comments