New year will be welcomed by offering prayers to the sun with chanting of mantras at Atal Ghat - Sanjay Kapoor
कानपुर : कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 30 मार्च को भारतीय नवसंवत्सर पर अटल घाट में सुबह साढ़े पांच बजे शंखनाद, मंत्रोच्चारण और वाद्य यंत्रों से स्वागत और जल स्तुति की जाएगी। महाराष्ट्र के कलाकार वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति देंगे। ये जानकारी कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षण एवं आयोजक संजय कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 का आगमन पूरी आस्था और भारतीय संस्कृति में रच बस कर किया जाएगा।

रविवार की सुबह अटल घाट गंगा बैराज पर समारोह की शुरुआत प्रातः 5:00 बजे शुरू होगी। जिसमें सूर्य का आह्वान धुपर्त गायकों द्वारा घाट की सीढ़ियों में बैठकर सूर्य उदय तक किया जाएगा, वही सुधांशु आश्रम और श्री रामकृष्ण वेद विद्यापीठ के 151 बटुकों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य देते हुए शंख ध्वनि से स्वागत किया जाएगा। महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा ढोल-ताशे पर भारतीय नव वर्ष के स्वागत का आह्वान किया जाएगा। ‘जल स्तुति एवं शंखनाद’ से ऐसा सुंदर और अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे सप्तरंगी छटा बिखर जाएगी। माँ गंगा की आरती के बाद भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरते सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका मनीषा सिंह राजावत द्वारा भजनों की प्रस्तुति, बाँसुरी वाघ यंत्रों की जुगलबंदी के साथ शिव तांडव की प्रस्तुति आर्केस्ट्रा से दी जाएगी।
Recent Comments