कानपुर। सातवीं नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 का आयोजन 20 से 26 अप्रैल के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में किया जाएगा। इसमें 24 खेलों का आयोजन होगा। धर्मशाला में स्वीमिंग पूल न होने से तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 7 अप्रैल को मोहाली स्थित चंडीगढ़ के स्वीमिंग पूल में किया गया। प्रतियोगिता में यूपी मास्टर्स टीम में कानपुर के पुरुष और महिला वर्ग में दस खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिसमें तिलक नगर निवासी रंजना सफ्फर 400 मीटर फ़्री स्टाईल, 100 मीटर बटरफ्लाई और बेस्टस्ट्रोक में बाज़ी मारते हुए 3 गोल्ड मेडल झटक दिया।

सबसे खास बात ये है कि शहर की 66 वर्षीय रंजना सफ्फर भी इसमें हिस्सा लिया। जिन्होंने शैकिया तैराकी से शुरू किया तैराकी का सफर राष्ट्रीय फलक पर उन्हें पहचान दिला रहा है। बातचीत में रंजना सफ्फर ने बताया कि फिटनेस को दुरुस्त करने के लिए तैराकी से अच्छा कुछ भी नहीं है। बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्हें फिक्की फ्लो ने उन्हें 2020 स्पोर्ट्स वूमेन आफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी सहित कई खेल हों रहे आयोजित
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. यह खेल आयोजन 20 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगा मास्टर्स गेम्स में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, योग, आर्म रेसलिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी, टेनिस बॉल क्रिकेट, भारोत्तोलन, स्विमिंग, शतरंज, खो-खो, जूडो और कराटे जैसे खेल शामिल हैं. इस मेगा इवेंट में देशभर से 5000 से 6000 खिलाड़ी भाग लें रहे है।
Recent Comments